टीकमगढ़ में पिटी आबकारी पुलिस: शराब माफिया ने लाठी-डंडों और पत्थरों से किया हमला, ASI सहित चार लोग जख्मी

Tikamgarh: Excise team that came to take action against illegal liquor attacked, policemen beaten up
X
टीकमगढ़ में पिटी आबकारी पुलिस: शराब माफिया ने लाठी-डंडों और पत्थरों से किया हमला।
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में बड़ी घटना हो गई। शुक्रवार (10 जनवरी) रात अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची आबकारी टीम को शराब माफिया ने लाठी-डंडों से पीटा।

Tikamgarh Crime News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में बड़ी घटना हो गई। शुक्रवार (10 जनवरी) रात को अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची आबकारी टीम पर शराब माफिया परिवार ने हमला बोल दिया। हमलावरों ने आबकारी पुलिस को डंडों से पीटा। एसआई की सर्विस रिवॉल्वर भी छीन ली। पुलिसवालों ने भागकर जान बचाई। हमले में ASI सहित चार लोग घायल हुए हैं। घटना दिगौड़ा थाना क्षेत्र के वीरऊ गांव की है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।

जानिए पूरा मामला
वीरऊ गांव में अवैध शराब बेचने की सूचना मिलने पर शुक्रवार रात आबकारी टीम गांव पहुंची। एक घर में अवैध शराब होने की पुष्टि के बाद टीम ने छापेमार कार्रवाई की। घर में महिला शराब बेच रही थी। टीम ने 20 क्वार्टर देशी अवैध शराब जब्त की। महिला ने अपने पति को फोन कर बुलाया। महिला का पति संतोष यादव पहुंची और आबकारी टीम पर हमला बोल दिया।

पुलिसवाले जान बचाकर भागे
संतोष यादव ने उसके बेटों और अन्य दो लोगों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से आबकारी टीम को पीटा। संतोष ने आबकारी उप निरीक्षक विजय सिंह चौहान की सर्विस रिवाल्वर भी छीन ली। किसी तरह पुलिसवाले जान बचाकर भागे। हमले में आबकारी आरक्षक प्रहलाद प्रजापति, वीरेंद्र विश्वकर्मा और महेंद्र राय को भी चोट लगी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है।

पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
मारपीट की घटना के बाद आबकारी पुलिस ने दिगौड़ा थाना पुलिस को सूचना दी। दिगौड़ा थाने से बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। लेकिन आरोपी वहां से भाग निकले। पुलिस का कहना है कि सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस टीमें आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story