बाघों का दीदार हुआ महंगा: टाइगर सफारी, वन विहार और रालामंडल सेंचुरी में एंट्री शुल्क बढ़ी, रेट लिस्ट देखें

White Tiger Safari
X
White Tiger Safari
MP News: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने भोपाल स्थित वन विहार, इंदौर के रालामंडल अभयारण्य और मैहर मुकुंदपुर की वाइट टाइगर सफारी में प्रवेश शुल्क बढ़ा दी है।

MP News: मध्य प्रदेश में अब वन्य प्राणियों के दीदार करना महंगा पड़ेगा। मोहन सरकार ने भोपाल स्थित वन विहार, इंदौर के रालामंडल अभयारण्य और मैहर मुकुंदपुर की वाइट टाइगर सफारी में प्रवेश शुल्क बढ़ा दी है। वन्य प्रेमियों को यहां प्रवेश शुल्क के तौर पर 25 रुपए से 2200 रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे। शुल्क वृद्धि 7 नवंबर 2024 से प्रभावशील है। हालांकि, बैटरी चलित वाहनों से भ्रमण करने वाले पर्यटकों 25 फीसदी की रियायत दी गई है।

पार्क में बढ़ी हुई प्रवेश शुल्क

  • पैदल भ्रमण पर प्रति व्यक्ति 25 रुपए
  • खुद की साइकिल से भ्रमण 30 रुपए
  • पार्क की साइकिल से भ्रमण 40 रुपए
  • दो पहिया वाहन से भ्रमण 80 रुपए
  • ऑटो रिक्शा से भ्रमण पर 120 रुपए
  • चार पहिया वाहन से भ्रमण पर 300 रुपए
  • चार पहिया वाहन से भ्रमण पर 500 रुपए
  • मिनी बस से भ्रमण पर 1100 रुपए
  • बड़ी बस से भ्रमण के लिए 2200 रुपए
  • गोल्फ कार्ट से भ्रमण पर प्रति व्यक्ति 60 रुपए
  • गोल्फ कार्ट से बच्चों की शुल्क 40 रुपए
  • पूरी गोल्फ कार्ट 400 रुपए
  • सार्वजनिक वाहन में प्रति व्यक्ति 100 रुपए
  • सार्वजिनक वाहन में बच्चों से 30 रुपए

नाइट सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे
शुल्क वृद्धि के बीच वन्यजीव प्राणियों के लिए एक राहतभरी खबर भी है। यहां इन पार्कों में अब नाइट सफारी भी शुरू की गई है। यानी शाम 6 बजे के बाद भी पर्यटक यहां का लुत्फ उठा सकेंगे।

यह भी पढ़ें: बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत मामले में बड़ा खुलासा, खाने में पाया गया 'साइक्लोपियाजोनिक एसिड'

हर तीसरे साल बढ़ेगी शुल्क
पार्क प्रबंधन और राज्य सरकार हर तीन साल में प्रवेश शुल्क बढ़ाने का निर्णय लिया है। भारतीय पर्यटकों के लिए प्रवेश शुल्क 10 प्रतिशत बढ़ाई जाएगी। जबकि, विदेशी पर्यटाकों की प्रवेश शुल्क दोगुना कर दी जाएगी। अन्य वन्यजीव पार्कों में भी इसी तरह हर 3 साल में 10% प्रवेश शुल्क बढ़ाई जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story