ग्वालियर में TI के बेटे की गुंडागर्दी: कार ओवरटेक करने पर साथियों के साथ मिलकर तीन लोगों को पीटा, क्रिकेट बैट से की तोड़फोड़

Hooliganism in Gwalior
X
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में गुंडागर्दी का एक मामला सामने आया है। गाड़ी ओवरटेक होने पर टीआई के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर तीन युवकों को जमकर पीटा। क्रिकेट बैट से उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। घटना के सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

ग्वालियर। ग्वालियर में गाड़ी ओवरटेक करने की बात पर टीआई के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर कार सवार तीन लोगों को जमकर पीटा। बचने के लिए तीनों जब एक टाउनशिप में घुसे तो वहां क्रिकेट के बैट से तोड़फोड़ कर दी। तीनों घायलों को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना गुरुवार रात ग्वालियर के सनवैली टाउनशिप की है। घटना का वीडियो शनिवार को सामने आया। आरोपी के पिता मलखान सिंह मुरैना अजाक थाने में बतौर टीआई पदस्थ हैं।

जानें पूरी घटना...शराब के लिए पैसे भी मांगे, नहीं देने पर मारपीट
सिरोल थाना क्षेत्र में सनवैली टाउनशिप के रहने वाले राहुल सिंह तोमर (42) ने शुक्रवार को थाने में शिकायत की। राहुल ने पुलिस को बताया कि गुरुवार रात वह अपने भाई अंशुल सिंह तोमर और दोस्त उदेश्वर सिंह के साथ डिनर करने हाइवे स्थित ढाबे पर गए थे। रात 12.15 बजे वे मर्सिडीज कार क्रमांक से प्रगति स्कूल के पास पहुंचे। इसी दौरान पीछे से सफेद रंग की एक्सयूवी-500 चालक ने कार को ओवरटेक कर आगे लगा दी। जब राहुल ने विरोध किया तो कार चालक व अन्य साथी गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने शराब के लिए पैसे मांगे। सभी आरोपी नशे में धुत थे। पैसे नहीं देने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। राहुल व साथी किसी तरह बचने के लिए पास ही स्थित सनवैली टाउनशिप में घुस गए। हमलावर वहां भी पहुंच गए। आरोपियों ने पहले तो तीनों को पीटा। इतने पर भी मन नहीं भरा तो क्रिकेट बैट से तोड़फोड़ कर दी।

पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
मारपीट के दौरान राहुल ने कार चालक से नाम पूछा, तो उसने अपना नाम पवन उर्फ पंकज चौहान, दूसरे ने आदिराज सिंह चौहान बताया। उनके साथ ही चार अन्य लोग व सिक्योरिटी गार्ड भी थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल भेजकर पंकज चौहान के खिलाफ मारपीट और तोड़फोड़ का मामला दर्ज किया। घटना के दो सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। फुटेज में पंकज क्रिकेट बैट से तोड़फोड़ करते दिख रहा है। पुलिस का कहना है कि ओवरटेक को लेकर हुए झगड़े में युवक के साथ मारपीट की गई है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story