अंधविश्वास ने ली जान: सिंगरौली में तांत्रिक ने दी मानव की बलि, सिर और धड़ अलग देखकर हैरान रह गए लोग, जानें पूरा मामला

Chitrangi police station
X
घटना सिंगरौली के चितरंगी थाना के सुदा गांव की है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
मध्यप्रदेश के सिंगरौली में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। अंधविश्वास में एक व्यक्ति की मौत हो गई। तांत्रिक ने तंत्र क्रिया के तहत एक मानव की बलि दे दी। घटनास्थल पर व्यक्ति का सिर और धड़ अलग पड़ा हुआ मिला।

भोपाल। सिंगरौली में अंधविश्वास ने एक व्यक्ति की जान ले ली। तांत्रिक ने तंत्र क्रिया के तहत मानव की बलि दे दी। हत्या के बाद घटनास्थल पर व्यक्ति का सिर और धड़ अलग-अलग पड़ा मिला है। जिसने भी घटना के बारे में सुना और देखा हैरान रह गया। तांत्रिक ने बेरहमी और क्रूरता के साथ जिंदा व्यक्ति का सिर धड़ से अलग कर दिया। सिंगरौली के चितरंगी थाना के सुदा गांव की घटना है। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।

तांत्रिक और मृतक आपस में रिश्तेदार
जानकारी के मुताबिक, तांत्रिक और मृतक आपस में रिश्तेदार हैं। व्यक्ति ने तांत्रिक को झाड़ फूंक के लिए अपने घर बुलाया था। जहां हत्या (बलि) की वारदात हो गई। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस पता लगा रही है तांत्रिक ने अकेले हत्या को अंजाम दिया या फिर उसके साथ कोई और था? किस हथियार से बलि ली गई? पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story