रेलवे की खबर: रानी कमलापति स्टेशन में हाल्ट लेकर जाएगी सूबेदारगंज-उधना स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

कपिल देव श्रीवास्तव, भोपाल: रेलवे ने सूबेदारगंज-उधना के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन संख्या 04155/04156 चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी रेल मंडल के रानी कमलापति स्टेशन, बीना व इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर जाएगी।
जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 04155 सूबेदारगंज-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 21 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को सूबेदारगंज स्टेशन से सुबह 11:40 बजे प्रस्थान कर, बीना 23:00 बजे पहुंचेगी। तो वहीं अगले दिन रानी कमलापति 02:00 बजे, इटारसी 03:40 बजे और मंगलवार दोपहर 13:30 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें: आरटीई में इस बार भी शिक्षा विभाग की देरी, प्रदेश में 2 लाख से ज्यादा छात्र कर रहे इंतजार
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04156 उधना-सूबेदारगंज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल से 1 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को उधना स्टेशन से शाम 16:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी 04:25 बजे, रानी कमलापति 06:30 बजे, बीना 09:40 बजे पहुंचकर और बुधवार रात 21:00 बजे सूबेदारगंज स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 7 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में फतेहपुर,गोविंदपुरी, भीमसेन, पोखरायां, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ललितपुर, बीना, रानी कमलापति, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, पलाधी, अमलनेर, नंदुरबार एवं चलथान स्टेशनों पर रुकेगी।