Bhopal Traffic News: भोपाल की VIP रोड पर जानलेवा बने स्टटंबाज, शराब के नशे में वाहन की बोनट पर करते हैं अश्लील डांस

Bhopal Traffic News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़कों पर चलना खतरे से खाली नहीं है। खासकर, वीआईपी रोड में तेज रफ्तार पर वाहनों पर स्टंट करते युवा खुद की जान तो खतरे में डालते ही हैं, दूसरों के लिए भी यह कई बार जानलेवा साबित होते हैं। भोपाल की व्यस्त सड़कों पर यह स्टंटबाज पुलिस के लिए भी चुनौती पैदा कर रहे हैं।
भोपाल की वीआईपी रोड सीएम हाउस और राजा भोज तालाब जैसे अतिसुरक्षित इलाके से गुजरी है, लेकिन कार सवार यहां देर रात 3 बजे तक शराब के नशे में अश्लील गानों के बीच डांस करते दिख जाएंगे। कई बार यह लोग वाहनों की बोनट पर चड़कर डांस करते हैं।
कार की बोनट पर स्टंटबाजी
भोपाल की वीआइपी रोड पर शुक्रवार देर रात 3 बजे कुछ युवक कार (MP04ZU5007) पर स्टंटबाजी करते मिले। यह लोग कभी कार की बोनट पर बैठकर तो कभी उसमें खड़े होकर वीडियो हुड़दंग मचा रहे थे। चलती कार का बार बार गेट खोला जा रहा था, जो अन्य वाहनों के लिए खतरनाक साबित हो सकता था।
कोहेफ़िज़ा पुलिस से कार्रवाई की मांग
कुछ लोगों ने स्टंटबाजी का यह वीडियो भेजकर भोपाल की कोहेफ़िज़ा थाना पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है। बताया कि बड़ी संख्या में लोग यहां घूमने के लिए आते हैं, लेकिन भीड़भाड़ वाले इलाके में इस तरह की स्टंटबाजी जानलेवा हो सकती है।