MP में बेखौफ माफिया: सिंगरौली में अवैध रेत परिवहन करने से रोका तो किसान को ट्रैक्टर से कुचला, दर्दनाक मौत

Gorakhpur Murder Case
X
Gorakhpur Murder Case
Singrauli Crime: मध्यप्रदेश के सिंगरौली में सनसनीखेज मामला सामने आया है। खुद की जमीन से अवैध रेत का परिवहन रोकने गए आदिवासी को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Singrauli Crime: सिंगरौली में रविवार रात को किसान की दर्दनाक हत्या कर दी गई। खुद की जमीन से अवैध रेत का परिवहन रोकने गए आदिवासी को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला। किसान को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। सनसनीखेज मामला बरका चौकी क्षेत्र के गन्नई गांव का है। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

किसान की फसल को कर दिया बर्बाद
जानकारी के मुताबिक, गन्नई गांव निवासी लाले वैश्य और उनके साथी पटीर नदी से रेत का अवैध उत्खनन करते हैं। रेत का अवैध उत्खनन कर किसान इंद्रपाल अगरिया (46) के खेत से जबरदस्ती ट्रैक्टर ​​​​​​निकालते हैं। खेत में लगी धान की फसल को खराब होता देख इंद्रपाल ने आपत्ति जताई तो आरोपियों ने उसे ट्रैक्टर से कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पूर्व CM की पोस्ट: मुख्यमंत्री जी कब रुकेगा अत्याचार
किसान की हत्या के मामले में सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से कार्रवाई की मांग की है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने X अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा-सिंगरौली के गन्नई गांव के आदिवासी भाई इंद्रपाल अगरिया के ऊपर बीती रात रेत माफिया ने ट्रैक्टर चढ़ाया, जिससे आदिवासी भाई की मौत हो गई। मुख्यमंत्री जी कब रुकेगा अत्याचार।

ट्रैक्टर जब्त, आरोपी की तलाश शुरू
बरका चौकी पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर जब्त कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। ट्रैक्टर लाले वैश्य का है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story