सतना में खुलेआम गुंडागर्दी: जैतवारा थाने में घुसकर आधी रात फायरिंग; नकाबपोश ने हेड कॉन्स्टेबल को मारी गोली

Satna Crime News
X
घायल हेड कॉन्स्टेबल का संजय गांधी अस्पताल रीवा में इलाज चल रहा है। 
Satna Crime News: मध्यप्रदेश के सतना में खुलेआम गुंडागर्दी हो रही है। सोमवार (29 अप्रैल) की रात नकाबपोश युवक ने जैतवारा थाने परिसर में हेड कॉन्स्टेबल को गोली मार दी।

Satna Crime News: मध्यप्रदेश के सतना में खुलेआम गुंडागर्दी हो रही है। कानून व्यवस्था लगभग अपाहिज हो चुकी है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस असुरक्षित है। सोमवार (29 अप्रैल) की रात 12 बजे नकाबपोश युवक ने जैतवारा थाने परिसर में हेड कॉन्स्टेबल को गोली मार दी। गोली पुलिसकर्मी के कंधे के पास लगी। घटना को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गया। घायल हेड कॉन्स्टेबल को सतना जिला अस्पताल से संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर किया है। फिलहाल पुलिसकर्मी की हालत स्थिर है।

undefined
घायल हेड कॉन्स्टेबल का संजय गांधी अस्पताल रीवा में इलाज चल रहा है।

जानिए पूरा मामला
महादेवा निवासी हेड कॉन्स्टेबल प्रिंस गर्ग जैतवारा थाने में पदस्थ हैं। प्रिंस गर्ग थाना परिसर में बने बैरक में रहते हैं। प्रिंस सोमवार की रात खाना खाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान कमरे के बाहर से आवाज आई। प्रिंस ने बाहर आकर देखा तो नकाबपोश आदर्श शर्मा उर्फ अच्छू बैरक युवक खड़ा था। प्रिंस के बाहर आते ही युवक ने कट्टे से फायर कर दिया।

प्रिंस का रीवा में चल रहा इलाज
गोली चलने की आवाज सुनकर थाने में तैनात अन्य पुलिसकर्मी बाहर आए तो बदमाश फरार हो गया। साथी पुलिसकर्मी घायल प्रिंस तुरंत सतना जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने प्रिंस को संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर किया। प्रिंस का रीवा में इलाज चल रहा है।

कानून व्यवस्था में कसावट लाने का दावा
हैरानी की बात यह है कि अपराधी अवैध असलाह लेकर थाने के अंदर घुस गया और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को भनक तक नहीं लगी। चिंता जनक पहलू यह भी है कि अपराधी ने गेट पर नहीं बल्कि बैरक की ओर जाकर गोली चलाई और कोई उसे पकड़ भी नहीं सका। फिलहाल प्रधान आरक्षक जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। पुलिस अधिकारी अब केवल कानून व्यवस्था में कसावट लाने का दावा करते घूम रहे हैं।

अपराधी की तलाश में जुटी पुलिस
प्रधान आरक्षक को गोली मारने वाले आदर्श शर्मा की तलाश में जैतवारा थाना पुलिस जुटी हुई है। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पार्टियों का गठन किया है। पुलिस आरोपी के गांव मेहुती और रिश्तेदारियों में तलाश कर रही है। माना जा रहा है कि इस मामले में जल्द ही जैतवारा थाना के पुलिस कर्मियों पर भी एक्शन हो सकता है।

क्यों मारी गोली
प्रधान आरक्षक को अपराधी ने गोली क्यों मारी? फिलहाल इस बात को लेकर चर्चा यह है कि पिछले दिनों आदर्श शर्मा की गाड़ी पुलिस ने रोक ली थी और इसी मामले को लेकर प्रधान आरक्षक के साथ आरोपी की बहस हुई थी। क्योंकि आदर्श का अपराधिक रिकॉर्ड है। लिहाजा उसने अपनी आदत के अनुसार थाने के अंदर घुसा और गोली मारकर फरार हो गया हालांकि इस मामले की आधिकारिक रूप से पुष्टि पुलिस अधिकारियों के द्वारा नहीं की जा रही।

undefined

पुलिस अब थाने में भी सुरक्षित नहीं
एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने 'X' पर लिखा- मोहन यादव जी जंगलराज से भी बदतर हुई MP की कानून व्यवस्था में अब तो पुलिस "पुलिस थाने" में भी सुरक्षित नहीं है (पुलिस की पिटाई के बाद अब तो पुलिस पर ही गोलियां चलने लगी है। जिस समय राज्य की कानून व्यवस्था रसातल में पहुंच चुकी हो, पुलिस खुद अपराधियों के निशाने पर हो, ऐसे समय में आपकी सरकार पुलिस को न्याय दिलाने की बजाय सत्ता के प्रतीकों के सामने झुकने का फरमान सुना रही है।

नागौद में सरपंच पति ने की थी 15 राउंड फायरिंग
सतना के नागौद में 27 जनवरी को सरपंच पति और उसके गुर्गों ने जमकर तांडव मचाया था। गलत तरीके से बन रही नाली का लोगों ने विरोध किया तो सरपंच पति भड़क गया था। सरपंच पति अपने गुर्गों के साथ लोगों के घर पहुंचा। गालियां देते हुए 15 राउंड फायरिंग की थी। घटना की सूचना पर पौड़ी चौकी पुलिस पहुंची, लेकिन बिना कार्रवाई किए उलटे पांव लौट आई थी। पिथौराबाद गांव की घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story