रीवा में भीषण हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, ईद पर घूमने गए 4 दोस्तों की मौत 

Rewa Truck accident
X
Rewa Truck accident
Rewa Truck Accident: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सोमवार (31 मार्च) को भीषण एक्सीडेंट हो गया। ईद पर मोहनिया टनल घूमने गए 4 दोस्तों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। टक्कर इतनी तेज थी बाइक के 4 टुकड़े हो गए हैं।

Rewa Truck Accident: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में भीषण सड़क एक्सीडेंट हो गया। ईद की छुट्टी मनाने गए चार दोस्तों की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें इतनी तेज टक्कर मारी कि बाइक से उछलकर दूर जा गिरे। चारों की तड़प-तड़प कर मौत हुई है। घटना के काफी देर बाद पहुंची पुलिस ने उनके शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे।

एक्सीडेंट रीवा-सीधी मार्ग पर गुढ़ थाना क्षेत्र में हुआ है। पुलिस ने मृतकों की पहचान मोहम्मद अफरीद मंसूरी, मोहम्मद जुम्मन, मोहम्मद शादाब और सत्यम साकेत के रूप में की है। बताया कि सोमवार (31 मार्च) सुबह जब देशभर में ईद का जश्न मनाया जा रहा था, तभी यह लोग 8-10 दोस्तों के साथ बाइक से रीवा-सीधी मार्ग स्थित गुढ़ टनल घूमने गए थे। वहां से लौटते वक्त कुछ लोग रास्ते में रुक गए।

रीवा लौटते समय हादसा
अफरीद मंसूरी, जुम्मन, शादाब और सत्यम साकेत एक बाइक से आगे निकल आए, लेकिन चौरियार मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि चारों की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस पहुंची और उनके शव अस्पताल भिजवा दिए।

ट्रक ड्राइवर फरार
हादसे में जान गंवाने वाले तीन युवक रीवा के बाणसागर स्थित पोखरी टोला और एक किटवरिया का रहने वाला था। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। ट्रक ड्राइवर हादसे के बाद से फरार है। पुलिस की टीमें उसे तलाश रहीं हैं।

ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग
मृतक के परिजनों ने ट्रक चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कहा, ट्रक की स्पीड बहुत ज्यादा थी। जिस कारण वह अनियंत्रित हो गया। हादसे के बाद पुलिस को सूचित करने की बजाय चालक ट्रक खड़ा कर फरार हो गया। परिजनों ने उसकी गिरफ्तार की मांग की है।

मां कर रही थी इंतजार, घर पहुंचे मौत की सूचना
मृतक जुम्मन की मां शाहबानो ने बताया, ईद की नमाज अदा करने के बाद बेटा घर में बैठा था। दोपहर में कुछ दोस्त आए और उसे अपने साथ ले गए। जुम्मन मुझसे बोला कि त्योहार है इसलिए घूम आने दो। शाम तक लौट आऊंगा, लेकिन उसके मौत की खबर मिली।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story