MP News: रीवा-प्रयाग मार्ग पर महाकुंभ यात्रियों की भीड़, जाम से यात्री परेशान; प्रशासन ने किया रूट डायवर्ट

Rewa-Prayag road Crowd
X
Rewa-Prayag road Crowd
MP News: महाकुंभ की पावन यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते रीवा-प्रयाग मार्ग पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है। रविवार को भी सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं।

MP News: महाकुंभ की पावन यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते रीवा-प्रयाग मार्ग पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है। शनिवार को लगे भीषण जाम के बाद रविवार को भी सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं।

वीकेंड पर बढ़ी यात्रियों की संख्या
शनिवार और रविवार को श्रद्धालुओं की भारी आमद के कारण रीवा प्रयाग मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव चरम पर पहुंच गया। जानकारी के मुताबिक, हर घंटे टोल प्लाजा से लगभग 1300 गाड़ियां गुजर रही हैं। पिछले 40 घंटे में ही 70,000 से ज्यादा वाहनों की आवाजाही दर्ज की गई है।

प्रशासन ने किया रूट डायवर्ट
यूपी के प्रयागराज में पार्किंग फुल होने के चलते प्रशासन ने रीवा की ओर से आने वाले वाहनों को मनगवां से मिर्जापुर की तरफ डायवर्ट किया है। इससे रीवा-प्रयाग मार्ग पर यातायात की स्थिति और जटिल हो गई। MP-UP बॉर्डर चाकघाट, लालगांव और सीमावर्ती इलाकों में भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है।

लालगांव में 5 किलोमीटर लंबा जाम
लालगांव मेन मार्केट में 5 किलोमीटर तक जाम लगने से स्थानीय नागरिकों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुंभ यात्रियों के वाहन जहां-तहां अटके रहे, जिससे प्रशासन को यातायात सुचारू करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story