रतलाम में बर्बरता: 3 बच्चों को चप्पल से पीटा, धार्मिक नारे लगवाए, वीडियो वायरल होने पर थाने में हंगामा

Ratlam assault video
X
Ratlam assault video
मध्य प्रदेश के रतलाम में गुरुवार (5 दिसंबर) की रात बवाल हो गया। 3 बच्चों की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने माणकचौक थाने का घेराव कर दिया।

Ratlam assault video: मध्य प्रदेश के रतलाम में गुरुवार (5 दिसंबर) की रात बवाल हो गया। 3 बच्चों के साथ बर्बरता की गई। मारपीट और धार्मिक नारे लगवाने का वीडियो सामने आने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने माणकचौक थाने का घेराव कर दिया। मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। पुलिस ने दो अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया है।

जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, माणकचौक थाना क्षेत्र के रहने वाले 6, 9 और 11 साल के तीन बच्चों से बर्बरता की गई। अमृतसागर तालाब के पास बन रहे नए एम्युजमेंट पार्क में एक युवक ने बच्चों के साथ मारपीट की। बच्चों को पीटते हुए युवक कह रहा है कि सिगरेट पीना सीख रहे हो। बच्चों को गाली देते हुए कह रहा है कि तुम्हारे बाप का नंबर बताओ। नंबर नहीं बताने पर बच्चों को युवक चप्पल से मारता है। इतना ही नहीं युवक ने बच्चों से धार्मिक नारे लगवाए। एक अन्य युवक घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: Indore News: साइकिल चलाते-चलाते जमीन पर गिरा 7वीं का छात्र, हैंडल पेट में घुसने से दर्दनाक मौत

पुलिस ने समझाइश देकर मामला कराया शांत
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद मुस्लिम समाज के लोग भड़क गए। गुरुवार रात माणकचौक थाने का घेराव कर दिया। मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। थाने के बाहर बढ़ती भीड़ को देखते हुए एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। आश्वासन देकर मामले को शांत कराया।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि वीडियो एक से डेढ़ माह है। दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज करने, जान से मारने की धमकी और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। साइबर और पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story