भारत जोड़ो न्याय यात्रा: मुरैना के रास्ते MP में प्रवेश करेगी राहुल की न्याय यात्रा, तैयारी बैठक से गायब रहे विधायक, सज्जन ने चौंकाया 

Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra in MP
X
भोपाल कार्यालय में न्याय यात्रा की तैयारियों पर चर्चा करते प्रदेश कांगेस के पदाधिकारी व विधायक।
Bharat Jodo Nyay Yatra in MP: भोपाल के पीसीसी कार्यालय में प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह व जीतू पटवारी ने बनाई रूपरेखा। कमलनाथ दिग्विजय वर्चुअल जुड़े।

Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra in MP: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च को मुरैना के रास्ते मप्र में प्रवेश करेगी। मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में इसी रूपरेखा तय करने के लिए बैठक हुई। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और विवेक तन्खा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े, लेकिन अजय सिंह, गोविंद सिंह व दिनेश गुर्जर सहित छिंदवाड़ा जिले के विधायक गैरहाजिर रहे। इस पर जब सवाल उठा तो कमलनाथ के करीबी पूर्व सज्जन वर्मा बोले-छिंदवाड़ा के विधायकों की दुनिया अलग है। वह तब भी नहीं आते थे, जब कमलनाथ पीसीसी अध्यक्ष थे।

MP में पांच दिन रहेगी न्याय यात्रा, यह है रूट
राहुल गांधी की न्याय यात्रा 2 मार्च को राजस्थान के धौलपुर से होते हुए मुरैना जिले में प्रवेश करेगी और 5 दिन तक मध्यप्रदेश में रहेगी। पहले दिन यह यात्रा मुरैना से ग्वालियर, बामौर होते हुए घाटीगांव पहुंचेगी। तीन मार्च को घाटीगांव से मोहना, शिवपुरी, कोलारस होते हुए बदरवास में रात्रि विश्राम होगा। 4 को बदरवास से बमोरी, गुना, राघौगढ़, बीनागंज होते हुए ब्यावरा पहुंचेगी। 5 को ब्यावरा से पचोर, सारंगपुर, शाजापुर, मक्सी होते हुए उज्जैन पहुंचेगी। यहां रात्रि विश्राम कर 6 मार्च को सुबह बड़नगर, बदनावर रतलाम, सैलाना होते हुए पुन: राजस्थान सीमा में प्रवेश करेगी।

महाकाल के दर्शन व किसानों से संवाद करेंगे राहुल
पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया, न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी महाकाल के दर्शन करेंगे। तैयारी बैठक में कमलनाथ समेत कांग्रेस के सभी बड़े नेता शामिल हुए हैं। जो विधायक और नेता भोपाल नहीं पहुंच पाए, वह वर्चुअली बैठक में शामिल हुए हैं। प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा, यात्रा की रूपरेखा बना ली गई है। राहुल गांधी मध्य प्रदेश के किसान, युवा, बेरोजगार व आदिवासियों से संवाद भी करेंगे।

कमलनाथ की अनुपस्थित पर सज्जन की सफाई
पीसीसी कार्यालय में बैठक शुरू होने से पहले पूर्व सज्जन सिंह वर्मा ने कमलनाथ के भाजपा ज्वाइन करने की अटकलों पर भी जवाब दिया। कहा, कमलनाथ हमारे नेता हैं, वे कांग्रेस में थे, हैं और आगे भी रहेंगे। सज्जन वर्मा हमेशा उनके साथ है। कहा, चेस्ट पेन के चलते अचानक कार्यक्रम कैंसिल कर दिल्ली जाना पड़ा था। आज बेंगलुरु में हैं, इसलिए बैठक में वर्चुअल जुड़ रहे हैं। पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दे रखी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story