इंदौर स्टेशन पर ट्रेन में मिले युवती के शव के तीन टुकड़े: एक बैग में धड़, दूसरे में हाथ और कमर के नीचे का हिस्सा कटा मिला

Indore Crime News
X
ट्रेन में शव मिलने के बाद जांच करती पुलिस।
Indore Crime News: मध्यप्रदेश के इंदौर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। रेलवे स्टेशन पर एक युवती का तीन टुकड़ों में शव मिला। कमर के नीचे का हिस्सा और हाथ धड़ से कटे मिले। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Indore Crime News: इंदौर रेलवे स्टेशन के यार्ड में युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई। तीन तीन टुकड़ों में मिले शव को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। कमर के नीचे का हिस्सा और हाथ धड़ से कटे मिले हैं। सफाईकर्मी यार्ड में खड़ी ट्रेन में सफाई करने पहुंचा तो शव मिलने का खुलासा हुआ। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को आंशका है कि युवती की हत्या दूसरी जगह की गई और ट्रेन में शव को ठिकाने लगाने के लिए रख दिया। पुलिस CCTV कैमरे के जरिए पता लगा रही है कि ट्रेन में बैग और बाेरा किसने रखा?

जानें पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात 12 बजे ट्रेन की सफाई के दौरान सफाईकर्मी इंजन के पीछे दूसरे नंबर के कोच में पहुंचा। सफाई करते वक्त झाड़ू बर्थ के नीचे अटक गई। सफाईकर्मी को लगा कोई सामान भूल गया। सफाईकर्मी ने झांककर देखा तो नीचे बैग और थैला था। खींचकर बाहर निकाला। खोला तो युवती का धड़ था। उसके हाथ नहीं थे। सफाईकर्मी ने तत्काल जीआरपी को सूचना दी।

महू से इंदौर तक जाती है ट्रेन
पुलिस पहुंची और थैला खोला तो उसमें कमर के नीचे का हिस्सा और कटे हुए हाथ रखे मिले। रविवार सुबह शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया गया है। जिस ट्रेन में शव मिला महू से इंदौर आई थी। 8 बजे महू से चलती है। सुबह 8 बजे नागदा जाती है। इससे पहले यार्ड में आकर खड़ी होती है। लाश से बदबू भी आ रही थी। फोरेसिंक टीम को मौके पर बुलाया गया। अफसरों का कहना है कि लाश एक दिन पुरानी है। पुलिस अफसरों ने ट्रेन के स्टापेज वाले स्टेशनों के फुटेज भी मंगाए हैं ताकि शव मिलने की गुत्थी सुलझ सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story