मीटर रीडिंग में लापरवाही: 33 मीटर वाचकों और 9 आउससोर्स कर्मियों की नौकरी खत्म, 40 को मिली चेतावनी

meter reading
X
33 मीटर वाचकों और 9 आउससोर्स कर्मियों की नौकरी खत्म
मीटर रीडिंग में लापरवाही बरतने वाले 33 आउटसोर्स मीटर वाचकों और नौ आउटसोर्स कर्मियों की सेवाएं समाप्त कर दी है। वहीं 40 आउटसोर्स कर्मियों को कार्य में लापरवाही बरतने के चलते चेतावनी जारी की गई है।

(सचिन सिंह बैस) भोपाल। मीटर रीडिंग में लापरवाही बरतने वाले 33 आउटसोर्स मीटर वाचकों और नौ आउटसोर्स कर्मियों की सेवाएं समाप्त कर दी है। वहीं 40 आउटसोर्स कर्मियों को कार्य में लापरवाही बरतने के चलते चेतावनी जारी की गई है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने बताया कि उपभोक्ताओं के परिसर में स्थापित मीटर की फोटो मीटर रीडिंग में लापरवाही बरतने और गलत मीटर रीडिंग लेने पर मीटर वाचकों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।

इन जगहों पर तैनात आउससोर्स कर्मियों की सेवाएं समाप्त
कंपनी कार्यक्षेत्र के रायसेन में 1, सीहोर में 2 एवं दतिया में 3, राजगढ़ में 3, भोपाल में 5, ग्‍वालियर शहर में 2 बेतूल में 1, भोपाल ग्रामीण में 5, ग्‍वालियर ग्रामीण में 4, हरदा में 2, मुरैना में 2, नर्मदापुरम में 8, श्‍योपुर में 2, शिवपुरी में 2 तथा विदिशा में 2 आउटसोर्स मीटर वाचक तथा अन्‍य आउटसोर्स कर्मियों को आदेशों की अव्हेलना और मीटर वाचन में लापरवाही बरतने के आरोप में सेवा से पृथक किया गया है।

उन्होंने उपभोक्ताओं को जागरूक रहने के लिए कहा है कि जब उनके परिसर की मीटर रीडिंग होती है तो वे मीटर वाचक द्वारा ली गई रीडिंग और मीटर में दर्ज रीडिंग पर नजर रखें ताकि सही देयक मिल सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story