News in Brief, 3 May: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

MP today big hindi news READ on singal click of the 19 April 2025 Saturday
X
News in Brief, 19 April: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें
News in Brief, 3 May: मध्यप्रदेश में शनिवार (3 मई) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (Haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी।

News in Brief, 3 May 2025: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update

भोपाल में छापी जा रहीं थीं नकली नोट
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। भोपाल के कोहफ़िज़ा थाना क्षेत्र में दबिश देकर पुलिस ने बड़ी मात्रा में नकली नोट भी जब्त किए हैं। फिलहाल, आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

CM मोहन कृषि उद्योग समागम-2025 का करेंगे शुभारंभ
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कृषि नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए 3 मई को मंदसौर में एक दिवसीय राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन और कृषि उद्योग समागम-2025 का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, जन-प्रतिनिधि, कृषक, उद्यमी, निर्यातक एवं एफपीओ प्रतिनिधि बड़ी संख्या में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री आयोजन में खाद्य प्र-संस्करण के क्षेत्र में कार्य करने के लिये इच्छुक निवेशकों के साथ संवाद भी करेंगे।

आयुर्विज्ञान विवि जबलपुर का दीक्षांत समारोह आज
मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विवि जबलपुर का द्वितीय दीक्षांत समारोह आज 3 मई को होगा। कार्यक्रम नेताजी सुभाषचंद्र बोस सांस्कृतिक एवं सूचना केंद्र घंटाघर के आडिटोरियम में सुबह 11 बजे से शुरू होगा। कुलसचिव डॉ. पुष्पराज सिंह बघेल ने बताया कि द्वितीय दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति मंगुभाई पटेल करेंगे। समारोह में 32 हजार छात्रों की उपाधि मान्य की जाएगी। 76 छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे।

अगस्त तक पूरी होगी मेडिकल ऑफिसर और विशेषज्ञों की भर्ती
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा दो हजार मेडिकल ऑफिसर्स और विशेषज्ञों की भर्ती प्रक्रिया जुलाई-अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी। एमपीएसईबी द्वारा भी नियमित रूप से भर्ती की जा रही है। इससे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को गति मिलेगी और मरीजों को लाभ मिलेगा। यह जानकारी उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने शुक्रवार को मंत्रालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में दी।

केंद्रीय मंत्री शिवराज आज विदिशा में रहेंगे
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का शनिवार 3 मई को विदिशा के ग्यारसपुर जाएंगे। केंद्रीय मंत्री हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देंगे। कलेक्टर ने विभाग प्रमुखों को योजनाओं के लिए चयनित हितग्राहियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है। अधिकारियों को बताया गया कि इस दौरान निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन भी किया जाएगा। कलेक्टर ने कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अधिकारियों से जानकारी भी ली।

भोपाल में जातिगत जनगणना सम्मेलन, जून में आएंगे राहुल
कांग्रेस नेता और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भोपाल में जातिगत जनगणना पर जून में होने वाले सम्मेलन में शामिल होंगे। उनके नेतृत्व में कांग्रेस जनजागरुकता अभियान शुरू करेगी। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने यह जानकारी दी।

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर शुरू, 18 मई तक पंजीयन
खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने प्रदेश भर में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2025 की शुरुआत कर दी है। शिविर में खेलों के साथ शारीरिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास पर भी ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थी 18 मई तक ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने गुरुवार को राजधानी के तात्या टोपे स्टेडियम से ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2025 का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के नियमों में संशोधन
एमपी की मोहन सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना में संशोधन किया है। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की प्रमुख सचिव सोनाली वायंगणकर ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह में जोड़ों की न्यूनतम संख्या 11 और अधिकतम 200 निर्धारित की गई है। योजना का लाभ प्राप्त करने की अन्य शर्तें पूर्ववत ही रखी गई हैं। योजना के तहत 49 हजार सीधे वधु के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं और 6 हजार रुपए की राशि आयोजनकर्ताओं को व्यवस्थाओं के लिए दिया जाता है। संशोधन 15 मई से प्रभावी होंगे।

इन्हीं तिथियों में होंगे विवाह
नए संशोधन में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के लिए चार तिथियां बसंत पंचमी, अक्षय तृतीया एवं तुलसी विवाह (देवउठनी ग्यारस), एक अन्य तिथि विभाग के अनुसार निर्धारित की जा सकती है। योजना के तहत अब सामूहिक विवाह इन्हीं तिथियों में होंगे, जिन्हें योजना के तहत लाभ प्रदान किया जायेगा।

खेलवृत्ति के लिए 31 मई तक करें आवेदन
खेल और युवा कल्याण संचालनालय द्वारा वर्ष 2024 में आयोजित अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों से राज्य स्तरीय खेलवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 के मध्य आयोजित प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 10 हजार रुपए, रजत पदक विजेताओं को 8 हजार रुपए तथा कांस्य पदक विजेताओं को 6 हजार रुपए की खेलवृत्ति राशि प्रदान किए जाने का प्रावधान है। पात्र खिलाड़ी 31 मई तक अपना आवेदन संबंधित जिले के जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर जमा कर सकते हैं।

आरटीई: 5 मई से निजी स्कूलों में एडमिशन
गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों को निजी स्कूलों में 8 मई से एडमिशन दिया जाएगा। राज्य शिक्षा केन्द्र ने इसके निर्देश जारी कर दिए है। सुधार के लिए 21 मई तक समय सीमा होगी। स्कूलों में सीट से अधिक आवेदन आने पर लॉटरी के जरिए चयन होगा। इससे पहले 26 अप्रेल तक हर स्कूल की मैपिंग पूरी की जानी है। इसमें 25 फीसदी सीटों पर वंचित वर्ग के बच्चों को दाखिला मिलेगा। राजधानी सहित प्रदेश के निजी स्कूलों में एक लाख बच्चों का आरटीई के तहत प्रवेश होना है। एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। इसके लिए गर्मी की छुट्टियों के दौरान प्रक्रिया होगी। स्कूल के एक किमी के दायरे में रहने वाले परिवारों को पहली प्राथमिकता देना होगी।

डीएलएड फर्स्ट ईयर की परीक्षा 22 मई से
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने डीएलएड फर्स्ट और सेकेंड ईयर की‎ परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। डीएलएड (द्विवर्षीय ‎पाठ्यक्रम) की फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं 22 मई से शुरू होंगी, जो 13 जून तक ‎चलेंगी। डीएलएड (द्विवर्षीय पाठ्यक्रम) की सेकेंड ईयर की‎ परीक्षाएं 23 मई से 11 जून तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा का समय सुबह 8‎ से 11 बजे तक रहेगा। www.mpbse.nic.in पर टाइम टेबल है।‎

106 जलाशयों में सोलर पावर जनरेशन के लिए होगा सर्वे
मध्यप्रदेश के जलाशयों और सरोवरों में सोलर पावर जनरेशन के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने कवायद तेज कर दी है। केंद्र सरकार ने 106 बांधों, जलाशयों को चिह्नित कर इसकी रिपोर्ट मांगी है कि इन जल भंडारण स्थलों में सामान्य दिनों में और बारिश में जल भराव के दौरान कितना जल भंडारित रहता है। मध्यप्रदेश के लिए यह जिम्मेदारी एनएचपीसी को सौंपी गई है। इसके लिए राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग से प्रदेश के 106 जलाशयों, वाटर बॉडीज की जानकारी देने के लिए कहा गया है। एनएचपीसी ने इसके लिए टाटा कंसल्टेंसी की सेवाएं हायर की हैं जो एमपी में सर्वे का काम करेगा।

रीजनल साइंस सेंटर में वर्कशॉप 30 मई तक
रीजनल साइंस सेंटर में हर साल की तरह इस साल भी साइंस से जुड़ी वर्कशॉप्स का आयोजन किया जा रहा है। इनमें शामिल होकर बच्चे न सिर्फ साइंस से प्यार करने लगेंगे, बल्कि मजे मजे में साइंस के फंडे सीखेंगे। साइंस वर्कशॉप्स की शुरुआत 29 अप्रैल से 30 मई तक जारी रहेगी। वहीं 1 से 3 मई तक एयरोमॉडलिंग वर्कशॉप होगी। 5 और 6 मई को एक्सप्लोर द किंगडम ऑफ प्लांट्स का आयोजन होगा। यह कार्यशाला प्राणिविज्ञान (जूलॉजी) पर आधारित होगी, जिसमें बच्चों को अलग-अलग तरह के पौधों और जीवों के बारे में बताया जाएगा। कलरफुल केमिस्ट्री 16 और 17 मई को होगी। इसमें पटाखों से उत्पन्न होने वाली रंग-बिरंगी ली, बिजली का उत्पादन जैसे प्रयोग सिखाएं जाएंगे। वहीं द स्टडी ऑफ सन वर्कशॉप 26 से 30 मई चक चलेगी।

बिजली प्रकरणों में 10 मई को होंगे समझौते
बिजली चोरी और अनियमितता के मामलों में बनाए गए बिलों पर दस मई को समझौते होंगे। बिजली के धारा 135 के तहत लंबित मामलों को दस मई की नेशनल लोक अदालत में रखा जाएगा। कंपनी ने कहा है कि लोक अदालत में सरचार्ज पर छूट की शर्ते रहेगी। यदि कोई उपभोक्ता पहले की लोक अदालत में छूट ले चुका है और फिर से उसका प्रकरण है तो छूट नहीं मिलेंगी। सामान्य बिजली बिलों में जुड़ी बकाया राशि पर कोई छूट नहीं दी जाएगी।

रायसेन में 30 जून तक निजी नलकूप खनन पर प्रतिबंध
रायसेन जिले में पेयजल और घरेलू उपयोग के लिए जल प्रदायगी बनाए रखने कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने तत्काल प्रभाव से सम्पूर्ण जिले को 30 जून तक जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित किया है। साथ ही जिले में निजी नलकूप खनन पर प्रतिबंध लगाया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के तहत जिले में बिना अनुमति के कोई भी निजी नलकूप का खनन नहीं किया जाएगा। इस आदेश का उल्लंघन होने पर संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने नलकूप खनन अनुज्ञा जारी करने के लिए संबंधित एसडीएम को अपने क्षेत्राधिकार के लिए अधिकृत किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story