News in Brief, 28 January: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

News in Brief, 28 January: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।
मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update
CM मोहन यादव आज जापान में कब, क्या करेंगे, जानिए
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जापान दौरे का मंगलवार को पहला दिन है। CM सुबह 9.15 बजे भारतीय राजदूत सीबी जॉर्ज से निवास पर औपचारिक मुलाकात करेंगे। 10.15 बजे एडो गावा सिटी स्थित महात्मा गांधी पार्क पहुंचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 11.30 बजे भारतीय दूतावास में आयोजित रोड-शो सेलिब्रेटिंग इंडिया-जापान रिलेशनशिप मध्यप्रदेश में शामिल होंगे। निवेश और साझेदारी की संभावनाओं पर उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। इसके बाद दोपहर 1.30 से 3 बजे तक उद्योगपतियों से वन टू वन सीएम की मीटिंग होगी। 3.30 बजे भारतीय राजदूत के निवास पर भोज में शामिल होंगे।
शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू
कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने माध्यमिक शिक्षक और प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2024 के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू की जाएगी। आखिरी तारीख 11 फरवरी है। यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9 से 11 बजे और दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगी। पहली पाली के लिए अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग टाइम सुबह 7 से 8 बजे तक रहेगा जबकि दूसरी पाली के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1 से 2 बजे तक होगा। इस परीक्षा के लिए नियम पुस्तिका जनवरी में ईएसबी की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। आवेदन पत्र में संशोधन 28 जनवरी से 16 फरवरी तक होंगे। परीक्षा शुरू होने की संभावित तारीख 20 मार्च से है।
बोर्ड परीक्षा के प्रवेशपत्र पर क्यूआर कोड
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थियों को रोकने के लिए क्यूआर कोड का सहारा लिया है। यह क्यूआर कोड प्रवेशपत्र पर अंकित किया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर शिक्षक इसे स्कैन कर स्टूडेंट की पूरी जानकारी हासिल कर सकेंगे। परीक्षा 25 फरवरी से शुरू हो रही है। इसमें करीब 18 लाख स्टूडेंट शामिल होंगे। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रदेश में 3800 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। नकल प्रकरण और गड़बड़ी रोकने के लिए मंडल दलों का गठन किया है। प्रवेश पत्र से छेड्छाड़ कर कोई स्टूडेंट परीक्षा में शामिल न हो सके इसके लिए यह व्यवस्था की जा रही है।
बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य शृंगार
उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर के कपाट मंगलवार सुबह 4 बजे खोले गए। सबसे पहले भगवान महाकाल का जल से अभिषेक किया गया। इसके बाद दूध, दही, घी, शहद, फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक पूजन किया। महाकाल को भस्म चढ़ाई गई। भगवान महाकाल ने शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल, रुद्राक्ष की माला के साथ सुगंधित पुष्प से बनी फूलों की माला धारण की।बाबा महाकाल का राजा स्वरुप में दिव्य शृंगार किया गया। बाबा को फल और मिष्ठान का भोग लगाया गया।

भोपाल, इंदौर में बनेगी एनिमेशन सिटी, निवेश करने वालों को 25% सब्सिडी
MP के इंदौर और भोपाल में सरकार 150 एकड़ तक के क्षेत्र में फिल्म सिटी, एनिमेशन सिटी या क्रिएटिव एम्यूजमेंट पार्क विकसित करेगी। यहां फिल्म निर्माताओं और एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट आदि निर्मित करने वाली कंपनियों को जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसे बढ़ावा देने के लिए एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी बनेगा। इस पार्क के साथ आइटी पार्क में एवीजीसी कंपनियों को रियायती दरों पर स्टूडियो बनाने के लिए स्थान दिया जाएगा। उन्हें लीज रेंट से लेकर इंटरनेट चार्ज आदि पर भी छूट दी जाएगी। सरकार इस क्षेत्र के 50 करोड़ से अधिक के निवेश करने वाले बड़े प्रोजेक्ट को कस्टमाइज पैकेज भी दिया जाएगा। इसमें पॉलिसी में तय इंसेंटिव से भी ज्यादा का पैकेज दिया जा सकेगा
विधानसभा बजट सत्र 3 मार्च से संभव
विधानसभा का बजट सत्र 3 मार्च से शुरू होने की संभावना है। इसी तिथि को आधार मानकर राज्य सरकार में तैयारी चल रही है। राज्यपाल की हरीझंडी मिलने के बाद सत्र की तिथियों का ऐलान कर दिया जाएगा। इस सत्र में सरकार राज्य का बजट पेश करेगी। वहीं अन्य शासकीय कार्य भी होंगे। सूत्रों का कहना है कि सत्र के लिए दो तिथियां प्रस्तावित की गई हैं। पहली तिथि 24 फरवरी है, जबकि दूसरी तिथि 3 मार्च है। 24 फरवरी को सत्र इसलिए नहीं हो सकता क्योंकि इसी तिथि में भोपाल में जीआईएस (ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट) होना है। सरकार इस कार्यक्रम में व्यस्त रहेगी। इसलिए 3 मार्च को सत्र की संभावना जताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें: Bhopal News in Brief, 28 January: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें
समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए 31 मार्च तक होंगे पंजीयन
मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन कार्य शुरू हो गया है। पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मार्च तक है। किसान ऐप के माध्यम से घर बैठे पंजीयन कर सकेंगे। पंजीयन के लिये ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्रों पर नि:शुल्क पंजीयन की व्यवस्था की गई है। गेहूँ उपार्जन के लिये समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जो गत वर्ष की तुलना में 150 रुपए प्रति क्विंटल अधिक है।
चयनित अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन 28 से
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए सीधी भर्ती से चयनित अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन का एक और मौका है। जो अभ्यर्थी अपरिहार्य कारणों से 16 और 17 जनवरी को उपस्थित नहीं हो पाए उन्हें अंतिम अवसर प्रदान करते हुए 28 से 31 जनवरी तक कार्यालयीन समय पर अपने समस्त मूल अभिलेख एवं एक सेट स्व-प्रमाणित छायाप्रति के साथ अभिलेखों के परीक्षण/सत्यापन के लिए उपस्थित होना है। अभ्यर्थी वेबसाइट से अपना सूचना-पत्र डाउनलोड कर संचालनालय महिला बाल विकास, वात्सलय भवन भोपाल में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। चयनित अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा सूची संचालनालय के वेबसाइट https://mpwcdmis.gov.in पर उपलब्ध है।