Bhopal News in Brief, 28 January: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।
भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live
भोपाल के 30 से ज्यादा इलाकों में आज बिजली कटौती
राजधानी भोपाल के 30 से ज्यादा क्षेत्रों में मंगलवार को बिजली गुल रहेगी। इन इलाकों में निर्माण कार्यों और रखरखाव के कार्यों के चलते शटडाउन किया जाएगा। कोरल वुड, सेलोन बिल्डिंग, खंडेलवाल ड्राईफ्रूट्स, ईडन गार्डन, भारमल डेयरी और आसपास क्षेत्र में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी। भाभा कॉलेज, जाट खेड़ी गांव, पारस विला, ईडन पार्क और आसपास क्षेत्र में सुबह 9 से सुबह 9:30 बजे तक और दोपहर 4 से शाम 4:30 बजे तक बिजली कटौती होगी। पीएचक्यू, चर्च रोड, सीआई कॉलोनी और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।
इन इलाकों में भी गुल रहेगी बिजली
पलासी गांव, बड़वाई गांव, एलेक्जर गार्डन, राज नगर पलासी और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक लाइट बंद रहेगी। सीहोर नाका, सेवा सदन बैरागढ़, टी वार्ड और आसपास क्षेत्र में सुबह 9 से सुबह 11 बजे तक बिजली कटौती होगी। भेंसा खेड़ी, मंडी बैरागढ़, आकाश गार्डन और आसपास क्षेत्र में सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक बिजली कटौती होगी। कटियार मार्केट, अंकित परिसर, ओम नगर, सस्ता भंडार और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी। दानिश हिल्स व्यू, कान्हा कुंज, गुड शेफर्ड, बंजारी बस्ती, सागर एन्क्लेव और आसपास क्षेत्र में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक बिजली कटौती होगी।
मैनिट में थीसिस जमा करने की आज आखिरी तारीख
भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) में पीएचडी थीसिस जमा करने की मंगलवार को आखिरी तारीख है। इसके बाद कोई भी पीएचडी स्कॉलर थीसिस सबमिट नहीं कर सकेगा। ऐसे छात्र जो छात्र निर्धारित तिथि तक अपनी थीसिस जमा कर देंगे, उन्हें अगले सेमेस्टर की फीस का भुगतान नहीं करना होगा। यह निर्णय विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों की सुविधा और उनके शैक्षणिक कार्यों में सहयोग प्रदान करने के लिए लिया गया है।
इग्नू में आवेदन 31 जनवरी तक
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में यूजी, पीजी, पीएचडी जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी हैं। छात्र अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन पाठ्यक्रमों या ओपन एवं डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के तहत प्रवेश लेकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कभी कभी ऐसा होता है की छात्र एडमिशन वापस लेना चाहता है, इसके तहत दिनों के हिसाब से आवेदन वापस लेने की छूट है। जितने दिन बाद आप एडमिशन वापस लेंगे उसी के अनुसार इग्नू की ओर से फीस में कटौती करके आपका आवेदन विड्रॉ कर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: News in Brief, 28 January: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें
कोलार-टीटी नगर में आज लाउड स्पीकर हटाने की होगी कार्रवाई
भोपाल में कोलाहल अधिनियम के तहत लाउड स्पीकर हटाने की कार्रवाई जारी है। गोविंदपुरा नजूल क्षेत्र में चार क्षेत्रों से 17 स्पीकर हटवाए गए। मंगलवार को कोलार और टीटी नगर में कार्रवाई होगी। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रमसिंह ने कोलाहल अधिनियम के तहत जारी आदेश में लाउड स्पीकर को रात दस बजे से सुबह छह बजे तक प्रतिबंधित किया है, जबकि दिन के समय में तय मानक में स्पीकर चलाने अनुमति अनिवार्य की। इसके बाद एसडीएम स्तर से थाना पुलिस से समन्वय कर कोलाहल अधिनियम का उल्लंघन कर रहे स्पीकर को हटाने की कार्रवाई कर रहे हैं।
साइंस सेंटर में इंटर स्कूल साइंस क्विज आज
आंचलिक विज्ञान केंद्र, भोपाल अपने परिसर में अंतर-विद्यालय वार्षिक विज्ञान क्विज 2024-25 का आयोजन कर रहा है। यह क्विज़ मिडिल स्कूल और हाई स्कूल श्रेणियों में कई चरणों में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रारंभिक, क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल और फाइनल राउंड शामिल हैं, ताकि उत्कृष्ट टीमों की पहचान की जा सके। इस क्विज का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक जिज्ञासा, आलोचनात्मक सोच और टीमवर्क की भावना को प्रोत्साहित करना है, जिससे वे विज्ञान और प्रौद्योगिकी में अपनी रुचि को और गहरा कर सकें। इस कार्यक्रम में मिडिल स्कूल स्तर पर कुल 32 और हाई स्कूल स्तर पर 33 टीमें भाग ले रही हैं। "अंतर-विद्यालय वार्षिक विज्ञान क्विज 2024-25" का कार्यक्रम 28 जनवरी को दोपहर 2 बजे आयोजित किया जाएगा।
भोपाल में लोकोत्सव 'लोकरंग' 30 जनवरी तक चलेगा
भोपाल के रवीन्द्र भवन में 40वां लोकोत्सव 'लोकरंग' चल रहा है। संस्कृति विभाग की ओर से लोकरंग का आयोजन किया जा रहा है। 30 जनवरी तक चलने वाले आयोजन में 27 जनवरी को बघेली लोक गायन होगा। 28 जनवरी को बुंदेली लोक गायन और 29 जनवरी को मालवी एवं निमाड़ी लोक गायन की प्रस्तुति होगी। साथ ही 27 से 29 जनवरी तक शाम 6 बजे से 'देशराग' कार्यक्रम के तहत विभिन्न कलाकारों की प्रस्तुतियां भी आयोजित की जाएगी। 27 जनवरी को जितेंद्र चौरसिया और साथी, महोबा द्वारा आल्हा गायन किया जाएगा। 28 जनवरी को जस्सु मांगणियार एवं साथी, जयपुर द्वारा मांगणियार लोक गायन और 29 जनवरी को सुश्री रश्मि प्रिया झा एवं साथी, मुंबई द्वारा मैथिली लोक गायन की प्रस्तुति दी जाएगी।
आयकर विभाग और स्टेट बैंक के बीच एमओयू
भारतीय स्टेट बैंक भोपाल मंडल ने आयकर विभाग (मप्र एवं छग) के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया है। इस सैलरी पैकेज में सावधि जीवन बीमा, दुर्घटना बीमा, स्वास्थ्य बीमा जैसे क्षेत्रों में बढ़े हुए लाभ शामिल हैं। यह एमओयू डॉ. चेतन शर्मा, उप आयुक्त आयकर विभाग (प्रशासन) एवं साईकृष्ण श्रीधरा, उप महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक की ओर से हस्ताक्षरित किया गया। इस एमओयू में विभिन्न बैंकिंग उत्पादों जैसे लॉकर किराया, ऋण पर रियायती ब्याज दरों के साथ अन्य सुविधाओं में लाभ बढ़ाया गया है।
जश्न ए जम्हूरियत मुशायरा 29 जनवरी को होगा
मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग की ओर से जश्न ए जम्हूरियत मुशायरा 29 जनवरी को शाम 6:30 बजे राज्य संग्रहालय सभागार में आयोजित किया जाएगा। उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी की यह परंपरा रही है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुशायरों एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से अवाम के साथ जुड़ाव स्थापित करे और गणतंत्र दिवस के महत्व को रचनात्मक तरीक़े से प्रस्तुत कर सके। इसी उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए हर वर्ष जश्ने जम्हूरियत मुशायरा आयोजित किया जाता है। इस बार ये मुशायरा 29 जनवरी को राज्य संग्रहालय में होगा।
कुचबंदिया समाज का विवाह सम्मेलन 3 को
मध्य प्रदेश कुचबंदिया समाज का युवक-युवती विवाह सम्मेलन तीन फरवरी बंसत पंचमी के दिन यादगार शाहजहांनी पार्क में आयोजित होगा। सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर-वधु के जोड़े पूरे प्रदेश से अपने परिवार के साथ शामिल होंगे। समाज के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुचबंदिया व जिला अध्यक्ष जीतू संकत ने बताया कि आयोजन शाम पांच बजे से शुरू होगा। इसमें गणमान्य नागरिकों के साथ बड़ी संख्या में समाजबंधु शामिल होंगे।
भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन 1 फरवरी तक चलती रहेगी
महाकाल दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए पश्चिम-मध्य रेलवे भोपाल मंडल के भोपाल से उज्जैन के बीच चलाई जा रही 09313/09314 उज्जैन भोपाल-उज्जैन स्पेशल के फेरे तत्काल प्रभाव से बढ़ाने का निर्णय लिया है। 09313 उज्जैन-भोपाल स्पेशल उज्जैन से 31 जनवरी तक चलती रहेगी। जबकि 09314 भोपाल-उज्जैन स्पेशल 1 फरवरी तक प्रतिदिन चलेगी। इस ट्रेन के आगमन/प्रस्थान समय हाल्ट के समय आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ट्रेनों के आगमन/ प्रस्थान समय, हाल्ट सहित अन्य जानकारियों के लिए यात्रीगण वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं।