News in Brief, 19 February: मध्य प्रदेश [MP] बुधवार की बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़ें

MP today big hindi news READ on singal click of the 19 April 2025 Saturday
X
News in Brief, 19 April: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें
News in Brief, 19 February: मध्यप्रदेश में बुधवार (19 फरवरी) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (Haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी।

News in Brief, 19 February: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update

कान्हा टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत
कान्हा टाइगर रिजर्व में एक और बाघिन की मौत हो गई है। मंगलवार को 10-12 साल की बाघिन का शव किसली वन क्षेत्र के चिमटा, घांघर सर्कल में पाया गया। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) एल. कृष्णमूर्ति ने पुष्टि की कि टी 58 बाघिन की मौत टेरिटोरियल फाइट (अन्य बाघों के साथ क्षेत्राधिकार को लेकर संघर्ष) के कारण हुई। पोस्टमार्टम के दौरान उसके शरीर पर चोट के निशान मिले, जिससे यह साफ हुआ कि किसी और बाघ के साथ लड़ाई में उसे गंभीर चोट आई थीं। अधिकारियों के मुताबिक शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया और अवैध शिकार के कोई संकेत नहीं मिले हैं, क्योंकि बाघिन के सभी अंग सुरक्षित पाए गए।

खजुराहो में शास्त्रीय नृत्य मैराथन आज
खजुराहो का प्रतिष्ठित नृत्य महोत्सव इस बार अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करने जा रहा है। 51वां खजुराहो नृत्य महोत्सव में शास्त्रीय नृत्य मैराथन होने जा रही है। 19 फरवरी को होने वाली नृत्य मैराथन में भोपाल के तीन नृत्य समूह के कलाकार अपनी-अपनी प्रस्तुति देंगे। इनमें पुरु कथक नृत्य अकादमी, प्रतिभालय आर्ट्स अकादमी और पद्मरंग नृत्य अकादमी के कुल 27 कलाकार अपनी नृत्य कला से पूरे विश्व में नाम करेंगे। मैराथन 19 फरवरी दोपहर 3 से 20 फरवरी दोपहर 3 बजे तक चलेगा। 24 घंटे तक लगातार प्रदेश भर के 138 कलाकार शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति देंगे।

MP कांग्रेस प्रभारी महासचिव हरीश चौधरी 20 को आएंगे भोपाल
मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी महासचिव हरीश चौधरी नई जिम्मेदारी मिलने के बाद सक्रिय हो गए हैं। 20 फरवरी को हरीश भोपाल आ रहे हैं। एक दिन पहले मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दिल्ली प्रवास के दौरान प्रदेश प्रभारी चौधरी से मुलाकात की। पटवारी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मिले। इस मुलाकात के दौरान मध्यप्रदेश में कांग्रेस की आगामी कार्ययोजना को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में प्रदेश में संगठनात्मक मजबूती, आगामी चुनावी तैयारियों, जनसंपर्क अभियानों एवं भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस के संघर्ष को और तेज करने पर विस्तृत मंथन किया गया।

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी में भोपाल के दामोदर करेंगे कमेंट्री
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में बुधवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मध्य खेले जाने वाले उद्घाटन मुकाबले का भोपाल के दामोदर प्रसाद आर्य आकाशवाणी से हाल सुनाएंगे। यह मैच नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, करांची (पाकिस्तान) में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। बता दें कि दामोदर प्रसाद आर्य संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास, में कार्यरत हैं। वे अभी तक एशिया कप, आईसीसी टी 20 व वन डे महिला व पुरुष वल्र्ड कप, टेस्ट मैच में कमेन्ट्री कर चुके हैं। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में दामोदर पहली बार कमेन्ट्री करेंगे।

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी पंजीयन 31 मार्च तक
समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन 31 मार्च तक किए जाएंगे। किसान स्वयं के मोबाईल से एमपी किसान ऐप के माध्यम से घर बैठे पंजीयन कर सकते हैं। किसानों को पंजीयन केन्द्रों में लाईन लगाकर पंजीयन कराने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। पंजीयन की नि:शुल्क व्यवस्था ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र और एमपी किसान ऐप पर भी की गई है।

पीएम आवास योजना में 31 मार्च तक जुड़वा सकते हैं नाम
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के द्वितीय चरण के लिए सर्वे प्रारंभ हो गया है। इसमें पात्र परिवारों के नाम 31 मार्च तक स्थाई प्रतीक्षा सूची में जोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। योजना का सर्वे जिले में ग्राम पंचायत में नियुक्त किए गए सर्वेयर सचिव, रोजगार सहायक द्वारा किया जाएगा। सर्वे कार्य आवास प्लस एप 2024 से किया जाएगा। इसमें हितग्राही स्वयं के मोबाइल से भी आवेदन कर सकेंगे। सर्वे 31 मार्च तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

MP के डॉक्टर कल से करेंगे आंदोलन
मध्यप्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में पदस्थ चिकित्सक मांगें पूरी नहीं होने के चलते 20 फरवरी से अपना आंदोलन शुरू करेंगे। इसके तहत 20-21 फरवरी को काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। 22 को प्रदेश के सभी चिकित्सक आधा घंटे के लिए असहयोग आंदोलन के साथ काम बंद कर बाहर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान चिन्हित अस्पतालों पर अमानक दवाइयों की सांकेतिक होली भी जलाई जाएगी। 24 को प्रदेशव्यापी सामूहिक उपवास कर एक घंटे काम बंद कर बाहर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी। इसके बाद 25 फरवरी से प्रदेश भर में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

21 फरवरी को होनहार बच्चों को मिलेंगे लैपटॉप
12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले स्टूडेंट को लैपटॉप के लिए 25-25 हजार रुपए मिलेंगे। मुख्यमंत्री की मेधावी विद्यार्थी सम्मान योजना के तहत प्रदेश से 90 हजार स्टूडेंट को इसका फायदा मिलेगा। राजधानी के 4477 स्टूडेंट शामिल हैं। यह आयोजन 21 फरवरी को प्रशासनिक भवन अकादमी परिसर में होगा। एमपी बोर्ड से कक्षा बारहवीं 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंकों से पास करने वालों को लैपटॉप देने की योजना है। योजना के तहत स्टूडेंट के खातों में 25-25 हजार रुपए दिए जाएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से बच्चों के बैंक खातों की जानकारी अपडेट की है। राशि उनके खातों में ट्रांसफर की जाना है।

कुबेरेश्वर धाम में 25 फरवरी से होगी शिव महापुराण कथा
कुबेरेश्वर धाम में 25 फरवरी से शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं यातायात सुगम बनाए रखने के लिए मार्गों का डायवर्सन किया गया है। शिव महापुराण कथा 03 मार्च तक चलेगी। इस आयोजन में लाखों श्रद्धालु कुबेरेश्वर धाम पहुंचेंगे। शिवमहापुराण कथा में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं का मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों से सड़क मार्ग द्वारा आवागमन होगा। इस दौरान यातायात सुगम बनाए रखने के लिए भोपाल से इंदौर और इंदौर से भोपाल आने जाने वाले वाहनों के मार्ग में 24 फरवरी को सुबह 06 बजे से परिवर्तन किया गया है।

पीएम मोदी 23 व 24 को MP में रहेंगे, अमित शाह 25 को आएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में 24 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (जीआइएस) 2025 का शुभारंभ करेंगे। 23 फरवरी को छतरपुर के बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की नींव भी रखेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 25 फरवरी को जीआइएस के समापन अवसर पर शामिल होंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 26 फरवरी को बागेश्वर धाम जाएंगी।

जीएनएम-एएनएम परीक्षाएं 1 अप्रैल से
मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने 2022-23 सत्र के जीएनएम और एएनएम नर्सिंग परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। परीक्षाएं 1 अप्रेल से 8 अप्रैल 2025 तक चलेंगी। इसके बाद 11 से 17 अप्रैल तक प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी। उल्लेखनीय है कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने गुरुवार को मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल के अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा था। यह छात्र-छात्राएं पिछले तीन साल से प्रथम वर्ष की परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। परीक्षा नहीं होने से विद्यार्थी परेशान थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story