MP Politics News: छिंदवाड़ा महापौर विक्रम ने फिर मारी पलटी, भाजपा का दामन थामने के बाद दिया बड़ा बयान

Vikram Ahake joins BJP
X
Vikram Ahake joins BJP
MP Politics News: लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी MP की सियासत में दलबदल का दौर जारी है। छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके ने फिर पाला बदल लिया है। 14 जून को सीएम डॉ. मोहन यादव के छिंदवाड़ा दौरे के बाद विक्रम फिर भाजपा में शामिल हो गए।

MP Politics News: लोकसभा चुनाव 2024 के खत्म होने के बाद भी मध्यप्रदेश की सियासत में दलबदल का दौर जारी है। छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके ने फिर पाला बदल लिया है। 14 जून को सीएम डॉ. मोहन यादव के छिंदवाड़ा दौरे के बाद विक्रम अहाके फिर भाजपा में शामिल हो गए। विक्रम का बार-बार पलटी मारना अब चर्चा में आ गया है। विक्रम का दावा है कि जल्द ही भाजपा पार्षदों के साथ मिलकर नई एमआईसी गठित करेंगे। राज्य सरकार जल्द ही छिंदवाड़ा नगर निगम को स्पेशल पैकेज देगी।

एक अप्रैल को भाजपा का दामन थामा, 19 को कांग्रेस में गए
बता दें कि 1 अप्रैल को महापौर विक्रम ने कांग्रेस छोड़ भोपाल में सीएम हाउस पहुंचकर भाजपा ज्वाइन की थी। 19 अप्रैल को छिंदवाड़ा में लोकसभा के मतदान से पहले वीडियो संदेश जारी कर भाजपा में घुटन महसूस होने की बात कहकर कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ को वोट देने की अपील कर डाली थी। 19 अप्रैल को फिर से कांग्रेस के पाले में लौटकर कमलनाथ से मिलकर माफी मांगने की बात कही थी।

जन आभार रैली के रथ पर महापौर को देखकर लोग हैरान
दरअसल, छिंदवाड़ा में लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद बीजेपी ने जन आभार रैली निकाली। रैली में खुद सीएम मोहन यादव और नए सांसद विवेक बंटी साहू शामिल हुए। जिस रथ पर सीएम और बंटी सवार थे, उसी रथ में छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके भी साथ खड़े दिखे। यह तस्वीर जब सामने आई तो लोग हैरान रह गए। फिर पलटी मारने के बाद विक्रम का कहना है कि जल्द ही भाजपा पार्षदों के साथ मिलकर नई एमआईसी गठित करेंगे। राज्य सरकार जल्द ही छिंदवाड़ा नगर निगम को स्पेशल पैकेज देगी।

जानें महापौर विक्रम ने कब-क्या बयान दिया

  • महापौर विक्रम अहाके ने 15 जून को कहा कि मतदान के दिन अपने मन का बोझ हल्का करने के लिए वीडियो जारी कर जनता से नकुलनाथ को वोट देने की अपील की थी। मैंने उनका कर्ज उतार दिया। भाजपा से इस्तीफा नहीं दिया था।
  • 19 अप्रैल को विक्रम ने कहा था कि छिंदवाड़ा के विकास को लेकर भाजपा में गया था। मैं जो कुछ हूं, कमलनाथ जी की वजह से हूं। जो इंसान मुझे गांव से यहां तक लाया उनके साथ खड़ा न होना मुझे खल रहा था।
  • विक्रम ने 18 अप्रैल को कहा था कि मुझे लग रहा था कि उस इंसान के साथ गलत कर रहा हूं, जिसने छिंदवाड़ा का विकास किया। इसलिए अपील करता हूं, नकुलनाथ को विजयी बनाएं। एक अप्रैल को कहा था कि आदिवासियों को लेकर नकुलनाथ के बयानों से आहत हूं। सबका साथ और सबका विकास की नीति से प्रभावित होकर भाजपा में आया हूं।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story