MP PATWARI EXAM: पटवारी भर्ती रद्द करने व RE-EXAM की मांग, अभ्यर्थियों ने किया कैंडिल मार्च, अब भोपाल में महाआंदोलन

MP PATWARI EXAM: मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती फर्जीवाड़े को लेकर जारी विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा। जांच कमेटी से क्लीनचिट मिलने के बाद सरकार ने निुयक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी, लेकिन अभ्यर्थी मानने को तैयार नहीं हैं। सोमवार को जिला मुख्यालयों में कैंडिल मार्च कर पटवारी भर्ती परीक्षा दोबारा कराए जाने की मांग की है। बुधार, 28 फरवरी को राजधानी भोपाल में महाआंदोलन की तैयारी है। इसमें छात्रों की ओर व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। पुलिस-प्रशासन अलर्ट है।
इंदौर कैंडल मार्च..@DrMohanYadav51 जी फ़र्जी नियुक्तियां रद्द करो।#पटवारी_फ़र्जी_नियुक्ति_रोको #MP_PATWARI_REEXAM #28_फरवरी_भोपाल_चलो @CMMadhyaPradesh @narendramodi @RahulGandhi pic.twitter.com/73JhMnsmVT
— National Educated Youth Union (@NEYU4INDIA) February 26, 2024 पटवरी भर्ती परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए अभर्ग्थियों ने गत सप्ताह इंदौर में बड़ा आंदोलन किया था। अब भोपाल में तैयारी है। 28 फरवरी को प्रदेशभर के अभ्यर्थियों को भोपाल पहुंचने को कहा गया है। पिछले दिनों इंदौर के डीडीए पार्क में बैठक हुई थी। सोमवार शाम हर प्रत्येक जिले में कैंडल मार्च निकाली गई।
पटवारी भर्ती में हुआ 40 से 50 प्रतिशत फर्जीवाड़ा
नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य रंजीत किसानवंशी ने कहा, सरकार मामले में दोषियों पर कार्रवाई करने की बजाय फर्जीवाडा करने वालों को संरक्षण दे रही है। जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की जा रही है। अब नियुक्तियों में जल्दबाजी की जा रही है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है, इसके बावजूद नियुक्ति प्रक्रिया जारी है। किशन ने बताया कि मप्र में नकल माफिया सक्रिय है। जो हर परीक्षा में पिछले दरवाजे से अभ्यर्थियों को पास करान का काम करता है। पटवारी भर्ती में 40 से 50 प्रतिशत फर्जीवाड़ा हुआ है। शिक्षा के माफिया पर जब तक कार्रवाई नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा।
