MP News:सरकार के खिलाफ कर्मचारी संगठनों ने खोला मोर्चा, 16 जनवरी से सभी जिलों में चरणबद्ध आंदोलन; जानें वजह

MP Officers-employees joint front, employees demands, Government employees Protest
X
MP News: सरकार के खिलाफ कर्मचारी संगठनों ने खोला मोर्चा, 16 जनवरी से सभी जिलों में चरणबद्ध आंदोलन; जानें वजह
मध्य प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारी बड़े 16 जनवरी से 16 फरवरी तक एक महीने चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। रविवार (12 जनवरी) को सतना में हुई बैठक में इसकी रूपरेखा तैयार की गई।

MP Officers-employees Protest: मध्यप्रदेश के अधिकारी-कर्मचारी एक बार फिर बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। रविवार (12 जनवरी) को जिला स्तर पर बैठकें हुईं। इसमें 16 जनवरी से 16 फरवरी तक एक महीने चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई है। यह आंदोलन कर्मचारियों की 46 सूत्रीय मांगों को लेकर होगा।

16 जनवरी को कलेक्टर को ज्ञापन
मध्य प्रदेश अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा (MP Officers-employees joint front) के जिला संयोजक आरडी द्विवेदी ने बताया कि पूरे प्रदेश के कर्मचारी आंदोलन करेंगे। रविवार को सतना में बैठक कर रणनीति बनाई है। 16 जनवरी को सभी अधिकारी कर्मचारी और संगठन पदाधिाकरी धवारी चौराहे में दोपहर 1 बजे एकत्र होंगे। यहां से कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकालकर ज्ञापन सौंपेंगे।

MP अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की 46 सूत्रीय मांगें

undefined
undefined
undefined
undefined
MP Adhikari Karmchari sayunkt morcha demands

24 को सांसद विधायकों को ज्ञापन
16 जनवरी को सभी जिला कलेक्टरों को मुख्यमंत्री मोहन यादव और मुख्य सचिव अनुराग जैन के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। मांगों पर विचार नहीं हुआ तो 24 जनवरी को सभी विधायकों और सांसदों को यह ज्ञापन सौंपे जाएंगे। तीसरे चरण में 7 फरवरी को सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन होगा। भोपाल में इस दौरान सतपुड़ा भवन के सामने सांकेतिक प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद भी मांगें नहीं मानी गईं तो 16 फरवरी को सभी ब्लॉक, जिला और संभाग मुख्यालयों में आंदोलन किए जाएंगे।

undefined
MP Adhikari Karmchari sayunkt morcha meeting

बैठक में यह कर्मचारी रहे मौजूद
बैठक में मोर्चा अध्यक्ष बालमीक शुक्ल, महिला मोर्चा अध्यक्ष अंजू सिंह बघेल, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक प्रताप सिंह, संयोजक आरडी द्विवेदी, संतोष श्रीवास्तव, विकल्प गौतम, पूरन त्रिपाठी, केके शुक्ल, अतुल सिंह, बृजनंदन तिवारी, अमित मिश्रा, अखिलेश मिश्र, सनत प्रजापति, अशोक सोनी, सत्यम सिंह, जय प्रकाश श्रीवास्तव, अभिमन्यू सिंह, हेमराज सिंह, प्रभात गौतम, अंकुर पांडेय, राजकुमार वर्मन, कामता चतुर्वेदी, गणेश वर्मा सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story