MP News: भोपाल के मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू

Mansarovar Complex
X
Mansarovar Complex
MP News: भोपाल के मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में ग्राउंड फ्लोर पर एक शॉप में आग लग गई। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। इस कॉम्प्लेक्स के पीछे ही प्रदेश भाजपा का कार्यालय है।

MP News: भोपाल के मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में ग्राउंड फ्लोर पर एक शॉप में आग लग गई। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। इस कॉम्प्लेक्स के पीछे ही प्रदेश भाजपा का कार्यालय है। यहां शाम को 6 केंद्रीय मंत्री का सम्मान समारोह होना था, लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया की पत्नी का निधन हो जाने के कारण कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर आग बुझाई।

आग लगने से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ
बता दें, सात नंबर बस स्टाप स्थित मानसरोवर काम्प्लेक्स हैं। काम्प्लेक्स के सी ब्लाक में शनिवार शाम करीब चार बजे अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा कि ब्लाक के बेसमेंट में पड़े कचरे में यह आग लगी थी, जो बढ़कर एक बंद दुकान के अंदर तक पहुंच गई। हालांकि आग लगने से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन कचरे में लगी आग से उठते हुए धुएं को देखकर ब्लाक में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। गार्ड ने आग की सूचना फायर कंट्रोल रूम में 4.32 मिनट पर दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story