कनाडा में गूंजी शहनाई: पुरोहित ने ऑनलाइन माध्यम पर पढ़े वैदिक-मंत्रोच्चार, MP के कपल ने हिंदू रीति-रिवाज से लिए सात फेरे  

Online Married in Canada
X
कनाडा के टोरेंटाे शहर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की रस्में पूरी करते सिवनी का कपल।
Online Married in Canada: मध्य प्रदेश के सिवनी निवासी कपल ने कनाडा में हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लिए हैं। पुरोहित राजेंद्र पांडेय ने सिवनी से वैदिक मंत्रोच्चार पढ़े और वर-वधु पक्ष ने कनाडा के टोरंटो शहर में शादी की रस्में पूरी की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

MP couple Online married in Canada: भारत में समय के साथ शादी के तौर-तरीके काफी बदल गए हैं। हाल ही में कनाडा में हुई एक शादी सुर्खियों में हैं, जिसमें भारत में बैठे पुरोहित ने ऑनलाइन तरीके से शादी कराई। कपल मध्य प्रदेश के सिवनी जिले का रहने वाला है। काम की व्यस्तता के चलते भारत नहीं आ पाया तो कनाडा में ही वर्चुअल तरीक से शादी का निर्णय लिया।

वीडियो देखें...

सिवनी के बारापत्थर कॉलोनी में निवासी पुरोहित राजेंद्र पांडेय ने बताया कि यह शादी कनाडा के टोरंटो शहर में विधि विधान से कराई गई है। वर और वधु दोनों पक्ष भारतीय हैं। कनाडा में नौकरी करते हैं, वह भारतीय परंपरा के अनुसार शादी करना चाहते थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story