दुबई में मोदी@20 पेंटिंग एग्जीबिशन: भोपाल की सुरभी और पायल की कलाकृतियों ने किया आकर्षित

Surbhi and Payal
X
सुरभी नेमा और पायल जैन।
Bhopal: भोपाल की सुरभी और पायल ने अपने कला से दुबई में आयोजित मोदी@20 पेंटिंग एग्जीबिशन से लोगों को आकर्षित किया।

मधुरिमा राजपाल, भोपाल: 9 नवंबर से 11 नवंबर तक सुभद्रा आर्ट गैलरी, भुवनेश्वर और दुबई ओडिया सोसायटी द्वारा दुबई इंटरनेशनल आर्ट सेंटर में अयोजित इंटरनेशनल एग्जीबिशन ऑफ पेंटिंग, स्कल्पचर एवं सेमिनार में भोपाल की सुरभी नेमा और पायल जैन की बनी पेंटिंग भी शामिल हुई।

मोदी@20 नाम से आयोजित इस पेंटिंग प्रदर्शनी में ओडिशा, असम, त्रिपुरा, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और दिल्ली सहित विभिन्न भारतीय राज्यों के लगभग 40 कलाकारों के साथ-साथ दुबई के 20 कलाकारों ने भाग लिया।

ये भी पढ़ें: सात सालों में चार सरकारें बदली, पर अफसरों की रूचि नहीं होने से ई-आफिस प्रणाली पर नहीं शुरू हुआ काम

मोदी के कल्याणकारी पहलों से प्रेरित दृश्य देखने को मिले
इन कलाकृतियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई कल्याणकारी पहलों से प्रेरित कई दृश्य दिखाए गए। सुरभी के अलावा इन पेंटिंग्स में मुख्य थीं कलाकार राजमाता दीप्ति यादव की मोदी और क्राउन प्रिंस और अनूप चंद की मोदी और चाय की केतली, दोनों ने दर्शकों का काफी ध्यान आकर्षित किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story