Pooja Thapak Suicide: मंत्री प्रहलाद पटेल की PRO पूजा थापक ने फांसी लगाई; 2 साल पहले शादी हुई, पति भी असिस्टेंट डायरेक्टर

Pooja Thapak Suicide Case
X
Pooja Thapak Suicide Case
Pooja Thapak Suicide: मध्य प्रदेश के पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल की जनसंपर्क अधिकारी पूजा थापक ने मंगलवार रात सुसाइड कर लिया। वह जनसम्पर्क संचालनालय में असिस्टेंट डायरेक्टर थीं। पति निखिल दुबे टेक्निकल डिपॉर्टमेंट में पदस्थ हैं। दोनों ने साथ में MPPSC क्वालीफाई कर शासकीय सेवा में आए थे।

Pooja Thapak Suicide: मध्य प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल की पीआरओ पूजा थापक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मंगलवार रात 12 बजे घरेलू विवाद के चलते उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया है। पति एम्स लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पूजा थापक जनसंपर्क विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर थीं। उनके पति निखिल दुबे टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में असिस्टेंट डायरेक्टर हैं। दो साल पहले दोनों ने लव मैरिज की थी, उनके एक बच्चा भी है।

पूजा-निखिल ने साथ शुरू की थी PSC की तैयारी
पूजा थापक पति निखिल और बेटे के साथ भोपाल के साकेत नगर में रहती थीं। गोविंदपुरा पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात पति से विवाद के बाद फांसी लगाकर जान दी है। पूजा का मायका इंदौर में है। वह टीकमगढ़ कलेक्टर अवधेश शर्मा की साली हैं। निखिल और पूजा ने पीएससी की तैयारी एक साथ शुरू की थी। साथ में ही शासकीय सेवा के लिए चयनित हुए। इसी दौरान दोनों में प्रेम-प्रसंग हुआ।

Pooja Thapak: 6 माह से थी पति से अनबन

  • पूजा थापक और निखिल दुबे ने दो साल पहले लव मैरिज की थी, लेकिन 6 माह से उनकी आपस में बन नहीं रही थी। मंगलवार रात भी किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। जिसके बाद पूजा कमरे में गईं और फांसी लगा लिया। पति निखिल ने जैसे देखा उसे एम्स लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया है।
  • पुलिस सूत्रों की मानें तो पूजा 9-10 बजे के बाद घर पहुंचती थीं। जिसे लेकर पति से उनका विवाद होता था। पति समझाश देने की कोशिश करते थे, पूजा ऑफिशियल जिम्मेदारियों का हवाला देती रहती थीं।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story