वेतन 13 हजार, प्रॉपर्टी 3 करोड़: मंडला में कुबेरपति निकला वेतनभोगी कर्मचारी; बैंक और ट्रैवल्स कंपनी का मालिक

Shivpuri government teacher house EOW raid, action taken on complaint of disproportionate assets
X
EOW ने शिवपुरी में सरकारी शिक्षक के घर मारा छापा; दस्तावेज खंगाल रहे अफसर।
EOW ने शनिवार (15 फरवरी) को बिछिया नगर परिषद के वेतनभागी कर्मचारी शिव झरिया के मंडला, बम्हनी और नारायणगंज स्थित ठिकानों में छापेमारी कर 3.10 करोड़ की संपत्ति बरामद की है।

Mandla EOW Action: मध्य प्रदेश के मंडला जिले में शनिवार को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने बड़ी कार्रवाई की है। EOW की टीम ने दैनिक वेतनभागी कर्मचारी के घर 3 करोड़ से अधिक की संपत्ति बरामद की है। जांच में चिटफंड और ट्रैवल्स कंपनी से जुड़े कुछ दस्तावेज भी मिले हैं। कर्मचारी की सम्पत्ति देख अधिकारी भी हैरान हैं।

मंडला, बम्हनी और नारायणगंज में छापेमारी
EOW की टीम ने शनिवार (15 फरवरी) को सुबह दैनितक वेतनभोगी कर्मचारी शिव झारिया के मंडला, बम्हनी और नारायणगंज स्थित ठिकानों में एक साथ छापेमारी शुरू की। इस दौरान उसके आवास और कार्यालय की भी तलाशी ली गई। सर्चिग टीम ने घर में मौजूद कारों और अन्य दस्तावेजों का मूल्यांकन किया है।

तीन प्लॉट और कई बैंक खाते
EOW के मुताबिक, वेतन भोगी कर्मचारी के पास तीन प्लॉट और अलग-अलग स्थानों पर बैंक खाते मिले हैं। टीम शनिवार शाम तक 3 करोड़ 10 लाख की संपत्ति का मूल्यांकन किया है। यह अभी और आंकड़ा बढ़ सकता है।

बैंक और ट्रैवल्स कंपनी के दस्तावेज
शिव झारिया मंडला जिले की बिछिया नगर परिषद में बतौर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी सेवारत है। जिसे मानदेय के तौर पर हर माह महज 10 से 15 हजार ही मिलते हैं, लेकिन करोड़ों रुपए की सम्पत्ति जुटा ली। शिवंशी इंडिया निधि लिमिटेड बैंक के नाम से चिटफंड कंपनी और टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी भी संचालित करता है।

यह भी पढ़ें: स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने खाली कराई बिल्डिंग

पहले से दर्ज है गबन का केस
शिव झरिया बिछिया नगर परिषद से पहले मंडला की मोहगांव जनपद पंचायत में कैशियर था। 96 लाख के गबन के चलते उसे वहां नौकरी गंवानी पड़ी थी। बिछिया थाने में केस भी दर्ज है। इसके बावजूद नगर परिषद में नौकरी शुरू कर दी। ईओडब्ल्यू टीम ने अब उसके खिलाफ नया प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story