भोपाल के नक्षत्र एनक्लेव में बड़ा हादसा: 5वें फ्लोर के फ्लैट में लगी आग, NGO कर्मचारी की मौत

Bhopal Nakshatra Enclave News
X
भोपाल के नक्षत्र एनक्लेव में लगी आग
Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार रात अवधपुरी स्थित नक्षत्र एनक्लेव के 5 वें फ्लोर के फ्लैट में आग लगने से NGO कर्मचारी की मौत हो गई।

Bhopal Nakshatra Enclave News: राजधानी भोपाल में अवधपुरी स्थित नक्षत्र एनक्लेव के 5 वें फ्लोर के फ्लैट में आग लगने से NGO कर्मचारी की मौत हो गई। घटना शनिवार देर रात 1 बजे की है। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों को आग पर काबू पाने में दो घंटे का समय लगा।

पति की मौत; पत्नी सुरक्षित
थाना प्रभारी रोशन लाल भारती ने बताया कि नक्षत्र अपार्टमैंट के 5वें फ्लोर पर फ्लैट में दंपती रहते थे। 46 साल के एस. प्रदीप की झुलसने से मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी सुरक्षित हैं। स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

जांच में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी का कहना है कि आग लगने की वजह क्या है, इसकी जांच की जा रही है। सोसाइटी के लोगों की ओर से बताया गया है कि हादसे से पहले उन्होंने पति -पत्नी के झगड़ने की आवाजें सुनी थीं। इसकी भी जांच की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story