MP में ठंड रिटर्न: 22 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे, दतिया में सबसे ज्यादा सर्दी, बारिश और तेज आंधी के आसार

MP Weather Update Today
X
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
मध्यप्रदेश का मौसम लगातार बदल रहा है। ठंड ने पटलवार किया है। प्रदेश के 15 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे लुढ़क गया है। 16 जिलों में दिन का पारा 25 डिग्री से कम है। मौसम विभाग ने 24 घंटे में तेज आंधी और बारिश का अनुमान जताया है।

भोपाल। मध्यप्रदेश में ठंड का दौर जारी है। लगातार दूसरे दिन दतिया प्रदेश में सबसे ज्यादा सर्द रहा। दतिया में न्यूनतम तापमान 4.5 और दिन का पारा 22.7 डिग्री दर्ज किया गया। दतिया के बाद रीवा में सबसे ज्यादा ठंड रही। यहां रात का तापमान 5.5 डिग्री दर्ज किया गया। पिछले तीन दिन में न्यूनतम तापमान में 5.4 डिग्री तक की गिरावट हुई है। अधिकतम तापमान में 4.7 गिरा है। सूबे के 22 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चल रहा है। 16 जिलों में दिन का तापमान 25 डिग्री से कम है।

आगे क्या: 24 घंटे उत्तरी हवा चलेगी, फिर मौसम में आएगी नमी
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे उत्तरी हवा चलेगी। इसके बाद बंगाल की खाड़ी से नमी आना शुरू हो जाएगी। इसके कारण बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। कहीं गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी तो कहीं तेज आंधी चलेगी। 13 फरवरी तक जबलपुर, ग्वालियर, सागर, रीवा और नर्मदापुरम संभाग के कई जिलों में बारिश होने का अनुमान है।

दतिया में रात का पारा सबसे कम, नर्मदापुरम में सबसे ज्यादा
प्रदेश के 22 जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे है। दतिया में न्यूनतम तापमान सबसे कम 4.5 डिग्री है। इसके अलावा रीवा 5.5, नौगांव 6, ग्वालियर 6.2, खजुराहो 6.8, राजगढ़ 8, सतना 8.1, धार 8.5, पचमढ़ी 8.6, गुना 8.8, रायसेन 9.6 और मंडला में 9.6 डिग्री रात का तापमान रहा। सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान नर्मदापुरम में 13.4 डिग्री रहा है। कई शहरों में कोल्ड-डे जैसी स्थिति रही।

यहां दिन का तापमान सबसे कम
दतिया में अधिकतम तापमान भी प्रदेश में सबसे कम रहा। यहां 22.7 डिग्री दिन का पारा रिकॉर्ड किया गया। जबलपुर 23.5, खजुराहो 23.6, पचमढ़ी 23.2 और सीधी में 23.6 तापमान रहा। ग्वालियर 24.2, रायसेन 24.2,नौगांव 24, रीवा 24.2, सागर 24.4, सतना 24.3 और टीकमगढ़ में 24 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

इन जिलों में बारिश और तेज हवा के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, 11 फरवरी को जबलपुर, नर्मदापुरम संभाग में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। नरसिंहपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में भी गरज-चमक और तेज हवा चल सकती है। 12 फरवरी को प्रदेश के उत्तर-पूर्वी हिस्से में बारिश होने का अनुमान है। सागर, रीवा, जबलपुर और शहडोल संभाग समेत विदिशा, नर्मदापुरम, बैतूल और रायसेन जिलों में हल्की बौछारें गिर सकती हैं। 13 फरवरी को जबलपुर, शहडोल में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होने के आसार हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story