MP में प्रशासनिक सर्जरी: मोहन सरकार ने 10 IPS अफसरों के किए ट्रांसफर, किसे, कहां भेजा, देखें लिस्ट

UP IPS News, IPS Transfer list
X
IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में आईपीएस तबादले, 8 अधिकारी इधर से उधर
मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने फिर बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने सोमवार (18 नवंबर) को 10 IAS अफसरों के तबादले किए हैं। किसे, कहां भेजा, देखें पूरी लिस्ट।

MP IPS Transfer: मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने सोमवार (18 नवंबर) को 10 IPS अफसरों के तबादले किए हैं। सिंगरौली, छिंदवाड़ा और शहडोल जिले के एसपी बदले गए हैं। गृह विभाग के आदेश के मुताबिक, मिथिलेश शुक्ला को नर्मदापुरम नया आईजी बनाया है।

रामजी को शहडोल की कमान
आदेश के मुताबिक, रामजी श्रीवास्तव को शहडोल एसपी बनाया गया है। मनीष खत्री को सिंगरौली पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। छिंदवाड़ा एसपी का प्रभार अजय पांडे को सौंपा है। नर्मदापुरम आईजी का भी तबादला कर दिया है। इसका दायित्व मिथिलेश कुमार शुक्ला को सौंपा गया है।

किसे, कहां भेजा, देखें लिस्ट

MP IAS TransferMP IAS Transfer

इरशाद वली लौटे भोपाल
PHQ भोपाल में पदस्थ ADGP मीनाक्षी शर्मा को ADGP सामुदायिक पुलिसिंग और आरटीआई का चार्ज दिया है। नर्मदापुरम में पदस्थ IG इरशाद वली को IG SAF भोपाल भेजा है। IG SAF ग्वालियर मिथिलेश कुमार शुक्ला को IG नर्मदापुरम बनाया है। साथ ही DIG जबलपुर तुषारकांत विद्यार्थी को DIG पुलिस मुख्यालय, भोपाल नियुक्त किया है।

इसे भी पढ़ें: MP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: मोहन सरकार ने 26 IAS अफसरों के किए ट्रांसफर, किसे, कहां भेजा, देखें लिस्ट

भूरिया को एडिशनल एसपी नरसिंहपुर बनाया
गृह विभाग ने राज्य पुलिस सेवा के दो अधिकारियों के तबादले भी किए हैं। भोपाल में पदस्थ एआईजी संदीप भूरिया को एडिशनल एसपी नरसिंहपुर बनाया है। साथ ही खजुराहो के एसडीओपी डॉ. सलील शर्मा को डिप्टी कमान्डेंट, 9वीं बटालियन रीवा नियुक्त किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story