MP का मौसम: भोपाल, इंदौर सहित इन जिलों में बढ़ेगा गर्मी का पारा; 10 April तक हीट वेव का अलर्ट

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में कल का मौसम (रविवार, 6 अप्रैल) को कैसा रहेगा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर सहित 10 से ज्यादा जिलों में गर्मी का पारा बढ़ेगा। सूरज के तेवर तीखे रहेंगे। तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है। कई जिलों में लू भी चल सकती है। मौसम विभाग ने 7 और 8 अप्रैल को उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग के 12 जिलों में लू चलने की संभावना जताई है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर-सागर संभाग में भी तेज गर्मी पड़ने का अनुमान है।
10 अप्रैल तक इन जिलों में चलेगी लू
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, अगले 4 दिन यानी 10 अप्रैल तक मध्यप्रदेश में दिन और रात का तापमान बढ़ेगा। 7 अप्रैल को नीमच, मंदसौर, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड और दतिया में लू चल सकती है। 8 अप्रैल को नीमच, मंदसौर, श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर में हीट वेव का असर रहेगा।
आगे क्या?...अप्रैल आखिरी तक रहेगी गर्मी
अप्रैल के तीसरे सप्ताह में भी गर्मी रहेगी। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, सागर, रीवा, नर्मदापुरम सहित कई जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री अधिक रह सकता है। दिन में का पारा समान्य से 2-4 डिग्री अधिक रहने की संभावना है। चौथे सप्ताह में भी गर्मी रहेगी। दिन के साथ रातें भी गर्म हो जाएंगी।
नर्मदापुरम और रतलाम सबसे गर्म
नर्मदापुरम शुक्रवार को सबसे गर्म रहा। दिन का पारा सबसे अधिक 40 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। रतलाम में भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज हुआ। भोपाल 37.6, इंदौर 37.4, ग्वालियर 38, उज्जैन 38.2 और जबलपुर में 37 डिग्री सेल्सियस रहा। खजुराहो 39.2, धार 39.1, टीकमगढ़ 39, नौगांव 38.4, खरगोन 38.2 और सतना में पारा 38 डिग्री सेल्सियस रहा।