Kal Ka Mausam: सतना, छतरपुर, रतलाम सहित 19 जिलों में भीषण गर्मी और लू का अलर्ट; जानिए अपने शहर का Temperature

Madhya Pradesh tomorrow weather update, heat wave alert in 19 districts, know about your city temperature
X
Kal Ka Mausam: सतना, छतरपुर, रतलाम सहित 19 जिलों में भीषण गर्मी और लू का अलर्ट; जानिए अपने शहर का Temperature
Kal Ka Mausam (कल का मौसम) : मध्य प्रदेश में कल (शुक्रवार, 25 अप्रैल) को मौसम कैसा रहेगा। मौसम विभाग (Mausam vibhag) ने सतना, छतरपुर, रतलाम सहित 19 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है।

Kal Ka Mausam (कल का मौसम) : मध्य प्रदेश में कल (शुक्रवार, 25 अप्रैल) को मौसम कैसा रहेगा। मौसम विभाग (Mausam vibhag) ने सतना, छतरपुर, रतलाम सहित 19 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। 35 से ज्यादा जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक रहने की संभावना है। अन्य जिलों में गर्म हवा चलेगी। 26 और 27 अप्रैल को बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में बारिश होने का अनुमान जताया है।

इन जिलों में कल लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार (25 अप्रैल) को सतना, छतरपुर, रतलाम, बुरहानपुर, पांढुर्णा, बालाघाट, टीकमगढ़, निवाड़ी, भिंड, श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, नीमच, मंदसौर, झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा, उमरिया और पन्ना में लू का अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में गर्म हवा चलेगी।

26 को इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने शनिवार (26 अप्रैल) को बालाघाट, निवाड़ी, छतरपुर, सतना, नीमच, मंदसौर, झाबुआ, अलीराजपुर, श्योपुर, मुरैना और टीकमगढ़ में लू चलने की संभावना जताई है। छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और पांढुर्णा में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की स्थिति रहने की बात कही है। 27 अप्रैल को भी कुछ जिलों में लू चलेगी तो कहीं बारिश हो सकती है।

इन जिलों में दिन में भीषण गर्मी
मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी है। 40 से ज्यादा शहरों में दिन का पारा 40 डिग्री से ऊपर है। रतलाम में सबसे ज्यादा 44.2 डिग्री टेम्परेचर रिकॉर्ड हुआ। छिंदवाड़ा 41, दमोह 42.5, जबलपुर 41.2, खजुराहो 43.2, मंडला 43.2, नरसिंहपुर 42.4, नवगांव 42, रीवा 42, सागर 41.7, सतना 41.7, सिवनी 42.6, सीधी 41.6, टीकमगढ़ 42.2, उमरिया 41.8, बैतूल 41.4, भोपाल 40.6, धार 42.5, गुना 41.5, ग्वालियर 41.2, नर्मदापुरम 43.2, इंदौर 41, खंडवा 41.1, खरगोन 41.4, पचमढ़ी 36.4, रायसेन 41.2, रतलाम 44.2, शिवपुरी 42.2 और उज्जैन में पारा 41.7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।

इन जिलों में रात का पारा 20 डिग्री से ज्यादा
न्यूनतम तापमान 30 से ज्यादा जिलों में 20 डिग्री से ज्यादा है। धार में पारा सबसे ज्यादा 25.5 डिग्री दर्ज हुआ। रतलाम में 25.2 डिग्री पारा रहा। मंडला में रात का पारा सबसे कम 18 डिग्री दर्ज हुआ। बैतूल 21.7, भोपाल 21.8, गुना 20.3, ग्वालियर 21, नर्मदापुरम 22.2, इंदौर 22.6, खंडवा 24, ,खरगोन 24, पचमढ़ी 20.2, उज्जैन 19.8, छिंदवाड़ा 21.4, दमोह 22.6, जबलपुर 21.5, खजुराहो 20.4, राजगढ़ 18.4, नरसिंहपुर 24, नवगांव 20.8, रीवा 22, सागर 24.2, सतना 21.6, सिवनी 23.4 और टीकमगढ़ में 23.6 डिग्री पारा रहा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story