MP का मौसम: भोपाल, ग्वालियर सहित 35 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट; इन शहरों में गर्मी का कहर

Madhya Pradesh weather update today, temperature drops in 35 districts, rain alert in 11 cities
X
MP का मौसम: भोपाल, ग्वालियर सहित 35 जिलों में 11.2° तक लुढ़का पारा, इन 11 शहरों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश में आज का मौसम (शनिवार, 3 मई) को कैसा रहेगा। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत 35 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है। 14  शहरों में भीषण गर्मी रहेगी।

Aaj ka Mausam: मध्यप्रदेश में आज का मौसम (शनिवार, 3 मई) को कैसा रहेगा। सूबे में आंधी-बारिश और गर्मी का मौसम है। मौसम विभाग ने 3 मई को भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत 35 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। कई शहरों में ओले भी गिर सकते हैं। इंदौर, उज्जैन सहित 14 शहरों में सूरज के तेवर तीखे रहेंगे। लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

इन जिलों में आंधी-बारिश की संभावना
भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रायसेन, शाजापुर, विदिशा, भिंड, मुरैना, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, सतना, मैहर, कटनी, निवाड़ी, टीकमगढ़, आगर-मालवा, राजगढ़, सागर, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी, अनूपपुर, गुना, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, दमोह, बालाघाट, रीवा, मऊगंज, सीधी, छतरपुर, पन्ना, सिवनी, मंडला और सिंगरौली में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में ओले भी गिर सकते हैं।

इन जिलों में रहेगी गर्मी
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, साइक्लोनिक सकुर्लेशन (चक्रवात) और वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में ओले-बारिश का दौर जारी है। अगले कुछ दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। कुछ जिलों में गर्मी का असर भी रहेगा। शनिवार को इंदौर, देवास, हरदा, बैतूल, बड़वानी, बुरहानपुर, उज्जैन, सीहोर, खरगोन, बड़वानी, धार, खंडवा, रतलाम, अलीराजपुर और झाबुआ में गर्मी का कहर रहेगा। सूरज के तीखे तेवर से लोगों को तकलीफ होगी।

रतलाम में सबसे ज्यादा गर्मी
रतलाम में दिन का तापमान सबसे ज्यादा 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भोपाल 41.6, इंदौर 41.4, ग्वालियर 36.6, उज्जैन 41.5 और जबलपुर में तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नरसिंहपुर 43.6, खंडवा 43.1, खरगोन 43, धार 42.4, शाजापुर-रायसेन 42.2, शिवपुरी 42, बैतूल 40.8, नर्मदापुरम 40.1 और दमोह में पारा 40 डिग्री सेल्सियस रहा। भिंड, मुरैना, ग्वालियर में शुक्रवार को बरसात होने से तापमान में गिरावट हुई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story