MP का मौसम: 9 जिलों में दिन का टेम्परेचर 40° के ऊपर; 22 शहरों में रात का पारा 22 डिग्री से ज्यादा

Aaj ka Mausam: मध्यप्रदेश में आज का मौसम (गुरुवार, 17 अप्रैल) को कैसा है। उज्जैन, रतलाम, खंडवा सहित 9 जिलों में भीषण गर्मी है। दिन का पारा 40 डिग्री के पार है। भोपाल, सागर, नर्मदापुरम सहित 22 जिलों में रात का पारा 22 डिग्री के ऊपर है। गुरुवार को दिन में सूरज के तेवर तीखे रहेंगे। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर सहित कई जिलों में गर्मी का पारा बढ़ेगा। गर्म हवा झेलनी पड़ेगी। 18 अप्रैल के बाद तापमान में 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है।
इन जिलों में दिन में सबसे ज्यादा गर्मी
उज्जैन, रतलाम, खंडवा सहित 9 जिलों में भीषण गर्मी रही। तापमान 40 डिग्री के ऊपर रहा। रतलाम में सबसे ज्यादा दिन का पारा 42.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। नर्मदापुरम 41.6, खंडवा 41.5, शाजापुर 41.1, उज्जैन 40.7, गुना 40.3, खंडवा 41.5, खरगोन 41, धार 40.4, भोपाल 39.8, ग्वालियर 39.2, इंदौर 39.9 और नरसिंहपुर में 41 डिग्री पारा रहा। पचमढ़ी में सबसे कम 34.8 डिग्री पारा रहा।
इन जिलों में रात को भी गर्मी
भोपाल, सागर, नर्मदापुरम सहित 22 जिलों में रात का पारा 22 डिग्री के ऊपर है। नर्मदापुरम में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। सागर में 26 डिग्री पारा रहा। दमोह 23.4, सतना 23.4, सिवनी 24, सीधी 24.2, इंदौर 24.6, भोपाल 23.4, धार 24.6, गुना 24, ग्वालियर 24, खंडवा 24, रतलाम 25.6, उज्जैन 24.4, खरगोन 24.2, टीकमगढ़ 23.4 और बैतूल में रात का पारा 23 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। पचमढ़ी में सबसे कम 20.2 डिग्री तापमान रहा। छिंदवाड़ा 22, जबलपुर 21.8, खजुराहो 21, मंडला 21.3 और नरसिंहपुर में 22 डिग्री टेम्परेचर रहा।
18 के बाद गिरेगा पारा
मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्से में गर्मी का असर रहने की संभावना जताई है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर में भी पारे में बढ़ोतरी हो सकती है। 18 अप्रैल तक तेज गर्मी की संभावना है। इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। 22 के बाद फिर तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
अप्रैल के आखिरी में चलेगी लू
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, अप्रैल के आखिरी सप्ताह में गर्मी का कहर रहेगा। बंगाल में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय होगा। सिस्टम का असर एमपी भी रहेगा। अप्रैल के आखिरी 3 से 4 दिन तक लू चलेगी। दिन और रात का पारा बढ़ेगा। न्यूनतम तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री अधिक हो सकता है। ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग में पारा 43-45 डिग्री तक रहने का अनुमान है। इंदौर, उज्जैन-भोपाल सहित बाकी प्रदेश में 41 से 44 डिग्री सेल्सियस तापमान रह सकता है।