MP का मौसम: भोपाल, नर्मदापुरम सहित 15 जिलों में बारिश; 24 शहरों में 5.9° तक बढ़ा पारा, 2 दिन बाद फिर कड़ाके की ठंड

Madhya Pradesh today weather update, temperature dropped by 7.3 degrees 35 districts, severe cold
X
MP का मौसम: भोपाल, इंदौर, सागर सहित 35 जिलों में 7.3° तक लुढ़का पारा; राजगढ़-खजुराहो में फिर कड़ाके की ठंड
Aaj ka Mausam: मध्य प्रदेश में आज का मौसम (12 जनवरी) को कैसा रहेगा। भोपाल, नर्मदापुरम सहित 15 जिलों में बारिश हुई। 24 जिलों में दिन-रात का पारा 5.9 तक बढ़ा है।

Aaj ka Mausam: मध्य प्रदेश में आज का मौसम (12 जनवरी) को कैसा रहेगा। बारिश होने से तापमान में बढ़ोतरी हुई है। कड़ाके की ठंड से राहत मिली है। भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, गुना सहित 15 जिलों में रविवार को हल्की बरसात हुई। भोपाल, जबलपुर , रीवा सहित 24 जिलों में दिन-रात का पारा 5.9 तक बढ़ा है। राजधानी में न्यूनतम टेम्परेचर सबसे ज्यादा 5.9 बढ़ा है। दमोह में दिन के तापमान में सबसे ज्यादा 3 डिग्री बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग ने 12 जनवरी को छिंदवाड़ा, छतरपुर, सागर, दमोह समेत 16 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 2 दिन बाद फिर से पारा लुढ़केगा और कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

जानिए किस जिले में कितना बढ़ा पारा
भोपाल, जबलपुर , रीवा, सतना सहित 24 से ज्यादा जिलों में दिन-रात का पारा बढ़ा है। राजधानी भोपाल में रात का पारा सबसे ज्यादा 5.9 बढ़ा। दमोह में दिन का तापमान में सबसे ज्यादा 3 डिग्री बढ़ा है। नर्मदापुरम में न्यूनतम टेम्परेचर 3.7 डिग्री बढ़ा। खंडवा 2.4, खरगोन 1.8, पचमढ़ी 3.5, रायसेन 1.7, राजगढ़ 4.4, उज्जैन 0.7, बैतूल 4, छिंदवाड़ा 2.6, दमोह 5.1, जबलपुर 4.9, खजुराहो 4.8, मंडला 2.1, नवगांव 3.4, रीवा 5.2, सागर 2.1, सतना 2.8, सीधी 1.4, सिवनी 2.8, टीकमगढ़ 2.5 और उमरिया में 3.1 डिग्री रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है।

इसे भी पढ़ें: UP का मौसम: लखनऊ-मथुरा में बरसे मेघ, मुरादाबाद, आगरा सहित 30 जिलों में कोहरा; इन शहरों में बारिश का अलर्ट

मंडला की रात और ग्वालियर का दिन सबसे सर्द
दिन के तापमान पर नजर डालें तो दमोह में 3 डिग्री पारा बढ़ा है। जबलपुर 2.4, सीधी 2.4, रायसेन 2.2, भोपाल 1.2 और उमरिया में 1.3 डिग्री टेम्परेचर में बढ़ोतरी हुई। ग्वालियर में दिन का पारा सबसे कम 21.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। नर्मदापुरम में सबसे ज्यादा 29.1 डिग्री दिन का पारा रहा। नरसिंहपुर 23, मंडला 28.2, भोपाल 27 और इंदौर में 27.2 डिग्रीपारा रहा। मंडला की रात सबसे सर्द रही। न्यूनतम टेम्परेचर 7.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। रायसेन 10.2, गुना 10.4, सीधी 9.4, उमरिया 9.6, दमोह 14.5, नर्मदापुरम 17.3,भोपाल 14.4, बैतूल 14.5, उज्जैन 12.5 और इंदौर में 13.5 डिग्री पारा दर्ज किया गया।

आपके जिले में कितनी ठंड, यहां देखिए टेम्परेचर

undefinedundefined

इन जिलों में बारिश
रविवार को भोपाल में बूंदाबांदी हुई। नर्मदापुरम, टीकमगढ़, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिया के रतनगढ़, श्योपुर, शिवपुरी और गुना में हल्की बारिश और आंधी की स्थिति बनी है। मौसम विभाग ने रविवार को सतना, रीवा, मऊगंज, सागर, दमोह, जबलपुर, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, मैहर, कटनी, डिंडौरी, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में गरज-चमक और बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है।

जानें आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मध्य प्रदेश में फिर मौसम बदल गया है। दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। सिस्टम के आगे जाने के बाद ठंड का असर फिर बढ़ जाएगा। 2 दिन बाद पारा लुढ़केगा और कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होगा। 13 जनवरी को मौसम खुला रहेगा। बारिश का अनुमान नहीं है। 14 जनवरी को भोपाल, राजगढ़, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, श्योपुर, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया और शिवपुरी में बादल रहेंगे। कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। 15 जनवरी को सर्द हवा चलने से कड़ाके की ठंड पड़ेगी। 22 जनवरी तक शीतलहर चलने से कंपकंपी छूटेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story