UP का मौसम: लखनऊ-मथुरा में बरसे मेघ, मुरादाबाद, आगरा सहित 30 जिलों में कोहरा; इन शहरों में बारिश का अलर्ट

Uttar Pradesh today weather update, Meteorological Department issued rain alert in these 42 districts
X
UP का मौसम: आगरा, मथुरा, हाथरस सहित 42 जिलों में बारिश का अलर्ट।
उत्तर प्रदेश में आज का मौसम (रविवार, 12 जनवरी) को कैसा रहेगा। मौसम विभाग ने गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज सहित 32 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

UP weather today: उत्तर प्रदेश में आज का मौसम (रविवार, 12 जनवरी) को कैसा रहेगा। लखनऊ, गाजियाबाद, मथुरा, सहित 20 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। मुरादाबाद, आगरा सहित 30 जिलों में कोहरा छाया है। सर्द हवा चलने से गलन बढ़ गई। धर्मनगरी अयोध्या सबसे सर्द है। न्यूनतम तापमान 4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग ने रविवार को गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज सहित 32 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। ओले भी गिर सकते हैं। सोमवार (13 जनवरी) को भी यूपी में बारिश के साथ ओले भी गिरने का अनुमान है।

इन जिलों में कोहरा और शीतलहर
रविवार को मुरादाबाद, आगरा, अलीगढ़, हरदोई, रायबरेली, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, कुशीनगर, बलिया, लखनऊ, कानपुर , मेरठ, झांसी, प्रयागराज, गोरखपुर, बरेली, सहारनपुर, शाहजहांपुर, फतेहपुर, लखीमपुर खीरी, बस्ती, सिद्धार्थनगर, देवरिया, बलरामपुर, श्रावस्ती, सुलतानपुर, अमेठी, बाराबंकी और जौनपुर में कोहरा छाया है। शीतलहर भी चल रही है।

इसे भी पढ़ें: MP का मौसम: भोपाल, नर्मदापुरम सहित 15 जिलों में बारिश; 24 शहरों में 5.9° तक बढ़ा पारा, 2 दिन बाद फिर कड़ाके की ठंड

इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार (12 जनवरी) को गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सिद्धार्थनगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बलिया, देवरिया, रायबरेली, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर और प्रतापगढ़ में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।

जानें आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, जनवरी में दूसरी बार मौसम बदला है। बादलों की आवाजाही से तापमान में कमी आएगी। सर्द हवा चलने से गलन रहेगी। 13 जनवरी को बादल छाए रहेंगे। बारिश के साथ ओले भी गिरने का अनुमान है। कोहरा छाया रहेगा। सर्द हवा भी चलेगी। 14 जनवरी को शीतलहर के साथ कोहरा छाया रहेगा। 15 जनवरी को कोहरा छाया रहेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story