MP का मौसम: इंदौर, भोपाल, उज्जैन सहित 12 जिलों में 5.1° तक बढ़ा पारा; 25 शहरों में कड़ी धूप; 12 के बाद बारिश

India Today Weather Update, Know weather in which state including MP, UP, Rajasthan
X
देश का मौसम: MP, UP, दिल्ली और राजस्थान में चिलचिलाती धूप और गर्मी; हिमाचल में बर्फबारी तो पंजाब में बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में आज का मौसम (सोमवार, 3 फरवरी) को कैसा रहेगा। इंदौर, भोपाल, उज्जैन सहित 12 जिलों में पारा 5.1 डिग्री तक बढ़ा है। 25 जिलों में कड़ी धूप है।

Aaj ka Mausam: मध्य प्रदेश में आज का मौसम (सोमवार, 3 फरवरी) को कैसा रहेगा। इंदौर, भोपाल, उज्जैन सहित 12 जिलों में दिन-रात का पारा 5.1 डिग्री तक बढ़ा है। इंदौर-नर्मदापुरम में न्यूनतम टेम्परेचर सबसे ज्यादा 17.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। मंडला, सतना, सागर सहित 10 जिलों में दिन का पारा 30 डिग्री को पार कर गया है। 25 से ज्यादा जिलों में दिन में धूप चुभ रही है। सोमवार तड़के ग्वालियर, नीमच, मुरैना, श्योपुर, मंदसौर और भिंड में कोहरा रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम बदलेगा। 12, 13 और 14 फरवरी को कई जिलों में बारिश का अनुमान है।

इन जिलों में बढ़ा और घटा तापमान
इंदौर, भोपाल, उज्जैन सहित 12 जिलों में दिन-रात का पारा 5.1 डिग्री तक बढ़ा है। इंदौर में रात का तापमान सबसे ज्यादा 5.1 डिग्री चढ़ा है। भोपाल 4.6, धार 3.9, गुना 1.8, नर्मदापुरम 2, पचमढ़ी 1.1, रायसेन 2.2, राजगढ़ 1.8, रतलाम 2.5 और उज्जैन में 4.3 डिग्री टेम्परेचर में बढ़ोतरी हुई है। इंदौर में दिन के तापमान में 2.2 बढ़ोतरी हुई है। उज्जैन में अधिकतम पारा 2 डिग्री बढ़ा है। ग्वालियर, जबलपुर, दमोह, नवगांव, उमरिया, बैतूल, सीधी, खंडवा, शिवपुरी और रीवा में दिन-रात का तापमान गिरा है। ग्वालियर 1.9, खंडवा 1.4, सीधी 2.2 और रीवा में 1.4 डिग्री पारा लुढ़का है।

इसे भी पढ़ें: UP का मौसम: प्रयागराज, गोरखपुर, अमरोहा सहित 15 से ज्यादा जिलों में कोहरा; इन 23 शहरों में बारिश का अलर्ट

जानिए किस जिले में कितना रहा न्यूनतम तापमान
राजगढ़ की रात सबसे सर्द रही। न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। नर्मदापुरम में न्यूनतम तापमान सबसे ज्यादा 17.5 डिग्री रहा। इंदौर में 17.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। धार 16.5, बैतूल 14.7, भोपाल 14.8, गुना 13.4, ग्वालियर 11.7, नर्मदापुरम 17.5, इंदौर 17.5, खंडवा 15.4, खरगोन 14.8, पचमढ़ी 11.6, रायसेन 13, रतलाम 14, उज्जैन 15, उमरिया 13.5, टीकमगढ़ 12.6, सीधी 14, सिवनी 17, सतना 13.3, सागर 15.3, रीवा 13.2, नवगांव 10.5, छिंदवाड़ा, जबलपुर 13.7, दमोह 14 और खजुराहो में 11.8 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।

मंडला में दिन का पारा 32 डिग्री के पार
धार में अधिकतम तापमान सबसे कम 26.7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। मंडला में दिन का पारा सबसे ज्यादा 32.5 डिग्री रहा। बैतूल 30.7, भोपाल 28.5, गुना 29, ग्वालियर 27.4, नर्मदापुरम 30, इंदौर 28.7, खंडवा 31.1, खरगोन 32.2, पचमढ़ी 27.2, रायसेन 27.2, रतलाम 29.5, शिवपुरी 28.2, उज्जैन 29.5, दमोह 29.6, जबलपुर 29, खजुराहो 30.2, टीकमगढ़ 30.2, सिवनी 32, सतना 30.1, सागर 30, रीवा 28.4 और नवगांव में 27.2 डिग्री अधिकतम टेम्परेचर दर्ज हुआ।

आगे क्या: 12 से 14 फरवरी को बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, 3 फरवरी से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इस सिस्टम एमपी के कुछ हिस्से में बादल रहेंगे। 4 फरवरी को एमपी में कहीं-कहीं पारे में हल्की गिरावट हो सकती है। दिन में धूप वाला मौसम रहेगा। 12, 13 और 14 फरवरी को बारिश का अनुमान है। 20 फरवरी के बाद ठंड का असर और कम होगा। दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। सोमवार को ग्वालियर-चंबल में बादल छाएंगे। बूंदाबांदी भी हो सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story