MP का मौसम: सतना, सागर, जबलपुर सहित 25 से ज्यादा जिलों में लू का अलर्ट; 11-12 APRIL को बारिश के आसार

Madhya Pradesh today weather update, mercury rises to 4.3 degrees in 18 districts, rain alert after 12
X
MP का मौसम: भोपाल, जबलपुर सहित 18 जिलों में 4.3° तक बढ़ा पारा; इन 7 शहरों में बूंदाबांदी, 12 के बाद बारिश
मध्य प्रदेश में आज का मौसम (बुधवार, 9 अप्रैल) को कैसा रहेगा। मौसम विभाग ने सतना, सागर, जबलपुर सहित 25 से ज्यादा जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है।  

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में आज का मौसम (बुधवार, 9 अप्रैल) को कैसा रहेगा। मौसम विभाग (Meteorological department) ने सतना, सागर, जबलपुर सहित 25 से ज्यादा जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। गुरुवार (10 अप्रैल) को उज्जैन, जबलपुर, मंडला सहित कई जिलों में लू चलेगी। 11 अप्रैल से मौसम बदलेगाद्ध। बादल और कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

आज इन जिलों में लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने बुधवार को सतना, सागर, दमोह, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, विदिशा, राजगढ़, उज्जैन, नर्मदापुरम, रायसेन, छतरपुर, आगर-मालवा, पन्ना, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, मंडला, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़ और सिवनी में लू का यलो अलर्ट जारी किया है। रतलाम, मंदसौर, अशोकनगर, गुना और नीमच में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट है।

जानिए क्या कह रहे मौसम वैज्ञानिक
मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडेयके मुताबिक, पश्चिमी राजस्थान से पश्चिमी विदर्भ तक एक टर्फ एक्टिव है। पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सकुर्लेशन का भी असर है। इसलिए गर्मी पड़ रही है। 11 और 12 अप्रैल को MP में मौसम बदल जाएगा। कहीं बादल छाए रहेंगे तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

कल इन जिलों में चलेगी लू
मौसम विभाग ने 10 अप्रैल को उज्जैन, जबलपुर, मंडला, नीमच, धार, मंदसौर में लू चलने की संभावना जताई है। रतलाम में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 11 अप्रैल को इंदौर, ग्वालियर, अशोकनगर, देवास, खरगोन, खंडवा, हरदा, बैतूल, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, भिंड और दतिया में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। निवाड़ी और टीकमगढ़ में लू चल सकती है।

12 अप्रैल को इन जिलों में बारिश का अनुमान
ग्वालियर, रायसेन, नर्मदापुरम, सीहोर, हरदा, देवास, खंडवा, बड़वानी, धार, झाबुआ, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, सागर, दमोह, मंडला, सिवनी, बैतूल, बुरहानपुर, खरगोन, अलीराजपुर में 12 अप्रैल को गरज-चमक और हल्की बारिश होने का अनुमान है।

जानिए किस जिले में कितना रहा गर्मी का पारा
गुना में मंगलवार को दिन का पारा 43.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। भोपाल 41.2, इंदौर 41.1, ग्वालियर 41.9, उज्जैन 42.5 और जबलपुर में 41.4 डिग्री सेल्सियस रहा। रतलाम और नर्मदापुरम में तापमान 43.2 डिग्री दर्ज किया गया। धार 42.9, सागर 42.5, शाजापुर, खजुराहो-नौगांव में 42.4 डिग्री रहा। सतना 41.2, मंडला 41.2, खंडवा 41.1, खरगोन 41, उमरिया 41, बैतूल 40.2, रीवा 40, रायसेन 39.4, सिवनी 39.2, नरसिंहपुर 39 और छिंदवाड़ा में 39 डिग्री पारा रिकॉर्ड हुआ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story