MP का मौसम: सतना, सिंगरौली, शहडोल सहित 17 जिलों में गरज-चमक और बारिश का अलर्ट; इन 16 शहरों में चलेगी लू

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में आज का मौसम (गुरुवार, 10 अप्रैल) को कैसा रहेगा। सतना, सिंगरौली, शहडोल सहित 17 जिलों में बादल रहेंगे। गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। उज्जैन, रतलाम, नीमच सहित 16 जिलों में गर्मी का कहर रहेगा। मौसम विभाग ने इन जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार(11 अप्रैल) को भोपाल, ग्वालियर सहित 23 से ज्यादा जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है।
इन जिलों में आज ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने गुरुवार (9 अप्रैल) को इंदौर, ग्वालियर, रीवा, उज्जैन, धार, खंडवा, नर्मदापुरम, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, शाजापुर, आगर- मालवा, पन्ना, रतलाम, नीमच, मंदसौर में लू का अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में रात को भी गर्म हवा चलेगी। सतना, मंडला, बालाघाट, छतरपुर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, सीधी, मऊगंज, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर और डिंडौरी में बादल रहेंगे। गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है। ओले भी गिर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: UP का मौसम: मथुरा, अयोध्या, लखनऊ सहित 18 से ज्यादा जिलों में बारिश; तेज हवा के साथ ओले भी गिरे
कल इन जिलों में बारिश
मौसम विभाग ने शुक्रवार (11 अप्रैल) भोपाल, ग्वालियर, सतना, रीवा, मैहर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बुरहानपुर, हरदा, खंडवा, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, नर्मदापुरम, रायसेन, सीहोर, छतरपुर, पन्ना, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मंडला, बालाघाट, सिवनी, बैतूल, डिंडौरी, भिंड, दतिया, श्योपुर और मुरैना में हल्की बारिश का अनुमान जताया है।
13 से फिर बढ़ेगी गर्मी
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, 'अभी साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ एक्टिव है। इसलिए मध्यप्रदेश में लू और तेज गर्मी के बीच ओले-बारिश का दौर भी चल रहा है। अगले तीन दिन तक मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है। 13 अप्रैल को मौसम साफ होगा। एक बार फिर से पूरे प्रदेश में गर्मी का असर देखने को मिलेगा।
रतलाम में पारा 44 पार
रतलाम में बुधवार को दिन का पारा 44.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। नर्मदापुरम 43.3, भोपाल 41, इंदौर 41.4, ग्वालियर 41.6, उज्जैन 42 और जबलपुर में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मंडला 40.2, सतना 40.4, शाजापुर 41.8, खरगोन 41.6, सागर 42, दमोह 42, गुना 42.3, पचमढ़ी 35.6, सिवनी 38 और रीवा में 39.8 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। बुधवार को छिंदवाड़ा-पांढुर्णा में तेज बारिश और ओले गिरे।