MP Road Accident: नर्मदापुरम में तेज रफ्तार कार पीछे से ट्रक में घुसी, 3 दोस्तों की मौत, शुजालपुर और रीवा में भीषण हादसा

MP Road Accident
X
MP Road Accident
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में भीषण हादसा हो गया। बुधवार (12 फरवरी) रात दो बजे तेज रफ्तार कार ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई।

MP Road Accident: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में भीषण हादसा हो गया। बुधवार (12 फरवरी) रात दो बजे तेज रफ्तार कार ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक घायल है। सूचना पर पुलिस पहुंची। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। हादसा इटारसी रोड पर नवोदय विद्यालय पंवारखेड़ा के सामने हुआ।

हादसे में इनकी हुई मौत
जानकारी के मुताबिक, चार दोस्त कार से बुधवार को शादी समारोह में शामिल होने घर से निकले। बुधवार देर रात पवारखेड़ा के पास कार आगे जा रहे ट्रक में घुस गई। हादसे में संदीप कुमार (37) पिता गोपीचंद मूलचंदानी, सूरज (35) पिता सुंदरलाल आहूजा और सागर (37) पिता जयराम नवलानी की मौत हो गई। संस्कार (24) पिता वासुदेव अदनानी को नर्मदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़ें: News in Brief, 13 February: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

शुजालपुर: बस और कार की टक्कर, भाई की मौत
शुजालपुर में भी दर्दनाक हादसा हुआ। गुरुवार को अर्टिगा कार सवार बहन-भाई टीकरीया-मालाखेड़ी जोड़ पर हादसे का शिकार हो गए। तेज रफ्तार कार की बस से टक्कर हो गई। हादसे में सारंगपुर निवासी अंकित सोनी (22) की मौत हो गई। बहन अंशिका (20) घायल है। सूचना पर पुलिस पहुंची। अंशिका को पहले सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। बस सवार 8 लोग घायल हैं।

रीवा: कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, मौत
रीवा में दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी सवार उछलकर नीचे गिरा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद कार भी डिवाइडर से टकरा गई। पुलिस ने आरोपी कार चालक को पकड़ लिया है। जानकारी के अनुसार, रीवा के नेहरू नगर निवासी बृजेंद्र मिश्रा (55) बुधवार रात को स्कूटी से अपने घर जा रहे थे। इस दौरान रात करीब 11 बजे चोरहटा के निर्मल सिटी के पास हादसा हो गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story