Latest MP News 29 October 2024 : पुलिस ने 2 लाख की 38 पेटी अवैध शराब की जब्त, एक गिरफ्तार

MP today big hindi news READ on singal click of the 19 April 2025 Saturday
X
News in Brief, 19 April: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें
PM मोदी मंगलवार (29 अक्टूबर) को 3 मेडिकल कॉलेज और 5 नर्सिंग कॉलेजों की सौगत देंगे। CM मोहन यादव 512 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।

Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहें जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update

38 पेटी अवैध शराब जब्त
मध्य प्रदेश के विदिशा में सिविल लाइन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अवैध शराब की 38 पेटी देशी शराब जब्त की गई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 2 लाख बताई जा रही है।

  • PM मोदी आज मध्य प्रदेश को दी नई सौगात
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (29 अक्टूबर) को तीन मेडिकल कॉलेज और पांच नर्सिंग कॉलेजों की सौगत दी। पीएम मोदी धनतेरस पर 302 करोड़ की लागत से निर्मित सुंदरलाल पटवा चिकित्सा महाविद्यालय का उद्घाटन और 14 करोड़ 80 लाख की लागत से बनने वाले नर्सिंग कॉलेज का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया भी मौजूद रहेंगी।
  • सीएम मोहन यादव नवम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर आयोजित आयुर्वेद होमियोपैथी चिकित्सा शिविर में औषधि वितरण करेंगे। इस दौरान 512 नवनियुक्त आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र और किसान सम्मान निधि की दूसरी किश्त जारी करेंगे।
  • राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाएंगे CM
    मुख्यमंत्री मोहन यादव 29 अक्टूबर को सुबह 9 बजे भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाएंगे। रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह कार्यक्रम लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है। खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, अपर मुख्य सचिव स्मिता भारद्वाज घाटे सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: CM मोहन यादव का बड़ा एक्शन: विद्युत कंपनी के जीएम निलंबित, 4 जिलों के कलेक्टरों को लगाई फटकार

  • रन फॉर यूनिटी प्रदेशभर में
    सरदार पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन प्रदेश के सभी जिलों में होना है। भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम से कमला नेहरू स्कूल होकर टॉप एंड टाउन, रोशनपुरा चौराहा से वापस अपैक्स बैंक होते हुए पुन: स्टेडियम में यह दौड़ आयोजित की गई है। इसमें सैकड़ों की संख्या में युवा, खिलाड़ी, कोच, स्कूली बच्चे और शिक्षक शामिल हो रहे हैं।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story