Latest MP News 17 September 2024 : इंदौर 7वीं बार बना सबसे स्वच्छ शहर, यूरिया मिश्रित पानी पीने से 9 मजदूर बीमार 

MP today big hindi news READ on singal click of the 19 April 2025 Saturday
X
News in Brief, 19 April: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें
मध्यप्रदेश ने स्वच्छता में फिर कीर्तिमान रचा है। स्वच्छता सर्वेक्षण में एमपी सबसे स्वच्छ राज्य और इंदौर लगातार 7वीं बार सबसे स्वच्छ शहर बना। राजभवन में मंगलवार, 17 सितंबर को सूचना आयुक्तों का शपथ समारोह है।

Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update

यूरिया मिश्रित पानी पीने से 9 मजदूर बीमार
विदिशा जिले के बरेठ स्थित स्लीपर फैक्ट्री में यूरिया मिश्रित पानी पीने से 9 मजदूर बीमार हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्लीपर फैक्ट्री के बोर में मोटर फंस गई है, जिस जिसे निकालने के लिए बोर में यूरिया डा गया था। मशीन बनने के बाद किसी ने ध्यान नहीं दिया और वही यूरिया मिश्रित पानी टंकी में भर दिया। यह पानी पीते ही मजदूर बीमार हो गए।

इंदौर 7वीं बार बना सबसे साफ शहर
मध्य प्रदेश ने स्वच्छता में फिर कीर्तिमान रचा है। स्वच्छ सर्वेक्षण में एमपी को सबसे स्वच्छ राज्य और इंदौर को लगातार 7वीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर बना। इंदौर वाटर प्लस प्रमाणन और 7 स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाला देश का पहला शहर बन गया है।

सूचना आयुक्तों का शपथ ग्रहण
राज्यपाल मंगू भाई पटेल मंगलवार को मध्यप्रदेश के नए मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों का शपथ दिला रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में सुबह 10 बजे शुरू हुआ। सीएम मोहन यादव भी मौजूद हैं। मध्य प्रदेश में मुख्य सूचना आयुक्त विजय यादव और सूचना आयुक्त उमाशंकर पचौरी, वंदना गांधी और ओमकार नाथ बनाए गए हैं।

CM मोहन यादव के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री मोहन यादव यादव मंगलवार सुबह 09.50 बजे राजभवन में नवनियुक्त सूचना आयुक्तों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद 11 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में आयोजित सफाई मित्र सम्मेलन में शामिल होंगे। यहां स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ करेंगे। सीएम मंगलवार को 50 जिला अस्पतालों में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों का शुभारंभ करेंगे। सीएम दोपहर 12 बजे भोपाल के अग्रसेन चौराहे स्थित विश्वकर्मा मंदिर में जाएंगे। 2:10 बजे छतरपुर के खजुराहो एयरपोर्ट और फिर त्योंथर में लोकार्पण/शिलान्यास और आम सभा को संबोधित करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story