Latest MP News 02 September 2024: CM मोहन ने काफिला रुकवाकर खरीदे अमरूद, गुना में जस्टिस के भाई-भाभी का एक्सीडेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में हादसा

MP today big hindi news READ on singal click of the 19 April 2025 Saturday
X
News in Brief, 19 April: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें
भाजपा संगठन मजबूत करने देश व्यापापी सदस्यता अभियान चला रही है। सोमवार, 2 सितंबर को पीएम मोदी दिल्ली में शुभारंभ करेंगे। एमपी में भी डेढ़ करोड़ सदस्य बनाए जाने हैं।

Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update

कलेक्टर ने सड़कों की मरम्मत करने की दी हिदायत
मेट्रो निर्माण के लिए जहां-जहां डायवर्जन किए गए हैं, वहां डामर की एक्ट्रॉ पट्टी बनाई जाए, जिससे वाहनों की आवाजाही में दिक्कत न हो। इन जगहों के आसपास दुकानदारों के अतिक्रमण को भी हटाया जाए। जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई भी पूरी की जाए, जिससे मेट्रो के निर्माण में रुकावट न आए। बारिश की वजह से सड़कें भी खराब हो गई हैं। उन्हें फिलहाल दुरुस्त किया जाना चाहिए। त्यौहार का समय भी चल रहा है। यह बात सोमवार को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने टाइम लिमिट बैठक में अफसरों से कही। उन्होंने कहा कि राजस्व महाअभियान के तरह की राजस्व केस निपटाए जाएं, कहीं ऐसा न हो फिर राजस्व केसों को पेंडिंग रखा जाए।

डॉ रुमा भट्टाचार्य बनीं सेंट्रल साइकाइट्रिक समिति का अध्यक्ष
भोपाल शहर की डॉ रुमा भट्टाचार्य को सेंट्रल साइकाइट्रिक समिति का प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है। हाल ही में अयोध्या में 45वीं एन्युअल कॉन्फ्रेंस आफ सेंट्रल साइकाइट्रिक समिति का आयोजन हुआ, जिसमें देश और विदेश से आए करीब 430 साइकेट्रिक्स ने शिरकत की। इस क्रम में डॉ रूमा भट्टाचार्य एमपी, यूपी, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ की सेंट्रल साइकाइट्रिक समिति की हेड का कार्यभार संभालेंगी।

अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में काम करने वाले मजदूर की मौत
मैहर की अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में बडा हादसा हुआ। जिसमें एक मजदूर की जान चली गई है। मजदूर की मौत के बाद भड़के मजदूरों ने जमकर हंगामा किया। बता दें, एक हफ्ते के अंदर अल्ट्राटेक सीमेंट में हुआ यह दूसरा हादसा है। मैहर स्थित बिरला समूह की अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में रविवार की रात दुर्घटना हुई। मृतक बिहार का रहने वाला है। फैक्ट्री के अंदर यह हादसा सगमनिया कॉलोनी ने हुआ। बताया जाता है कि यहां बनी एक पानी की टंकी रविवार की रात अचानक फट गई। टंकी का पानी बह चला और मलबा भरभरा कर नीचे आ गिरा।

  • गुना में पलटी कार, जस्टिस जितेन्द्र माहेश्वरी बड़े भाई व भाभी जख्मी
    इंदौर-ग्वालियर के बीच गुना के पास सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जितेन्द्र माहेश्वरी के बड़े भाई रवि माहेश्वरी की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में रवि महेश्वरी के साथ उनकी पत्नी आशा देवी और ड्राइवर सवार थे। तीनों को चोंट आई है। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से इंदौर रेफर कर दिया गया। तीनों खतरे से बाहर हैं। यह लोग इंदौर से जौरा (मुरैना) जा रहे थे। तभी सोमवार सुबह 8.40 बजे उनकी कार गुना में भदौरा के पास गड्डों और गायों के बचाने के चक्कर में पलट गई।

सीएम मोहन यादव ने काफिला रुकवाकर खरीदे अमरूद
मध्यप्रदेश के CM डॉ मोहन यादव रास्ते में काफिला रुकवाकर अमरूद खरीदे। सीएम ने अमरूद वाली अम्मा को पैसे देकर अमरूद लिए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि सोमवार को सीएम उज्जैन से इंदौर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में उन्हें अमरूद पसंद आ गया। सीएम ने काफिला रुकवाया और अमरूद के ठेले पर पहुंचे। सीएम ने अमरूद बेच रही बहन को पैसे देकर अमरूद खरीदे। सीएम ने इसका वीडियो भी शेयर किया है।

  • ट्रक की टक्कर से पत्नी की मौत, पति घायल
    इंदौर-पीथमपुर रोड पर सोमवार सुबह बाइक सवार दंपती को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे पत्नी की मौत हो गई। जबकि, पति घायल है। वह पीथमपुर स्थित फैक्ट्री में नौकरी करने जा रहे थे। पुलिस ने शव जिला अस्पताल पहुंचा दिया है। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
  • रतलाम में मेडिकल छात्रों का ढाबे में उत्पात
    मध्य प्रदेश के रतलाम में मेडिकल छात्रों ने ढाबा संचालक और उसके मामा की पिटाई कर दी। इस दौरान उन्होंने ढाबे पर पथराव कर वहां खड़ी गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए। बंजली-सेजावता रोड पर स्थित ढाबे उत्पात मचाने वाले यह छात्र डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट हैं। भोजन के बाद रुपयों को लेकर विवाद हुआ था।
  • दमोह ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 4 की मौत
    दमोह जिले के मगरोन थाना क्षेत्र फतेहपुर रजपुरा मार्ग में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि, 5 लोग गम्भीर रूप से घायल हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में घायल 8 लोगों का इलाज हटा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
  • भाजपा का सदस्यता अभियान आज से
    भाजपा का सदस्यता अभियान सोमवार, 2 सितंबर से शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली भाजपा कार्यालय में शामिल होंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे। मध्य प्रदेश भाजपा कार्यालय में इसका लाइव प्रसारण होगा। भोपाल में 3 सितम्बर को मुख्यमंत्री मोहन यादव को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सदस्यता दिलाएंगे। इस अभियान के तहत भाजपा ने मप्र में डेढ़ करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। हर बूथ से 200 से ज्यादा नए लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा। हर बूथ में संगठन पर्व कार्यशाला कर सदस्यता अभियान की रणनीति बनाई गई।
  • सांसद-विधायक, मंत्रियों मुलाकात करेंगे CM मोहन
    मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को सांसद, विधायक और मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात सुबह 11 बजे सीएम हाउस में होंगी। सीएम मोहन अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विवि के शिक्षक आवास और छात्रावास भवन का उद्घाटन करेंगे।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story