Latest MP News 31 July 2024: रीवा में ओवरब्रिज से कूदी छात्रा, नीमच में कांग्रेस नेता ने किया चाकू से हमला

MP today big hindi news READ on singal click of the 19 April 2025 Saturday
X
News in Brief, 19 April: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें
Madhya Pradesh Today News Hindi: मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार 31 जुलाई को बिहार प्रवास पर रहेंगे। इससे पहले वह समिधा में आरएसएस पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। संघ की कल से इंदौर में चार दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की बैठक है।

Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहें जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update

  • सीधी में किसान की हत्या कर आंखें फोड़ी
    सीधी जिले में बदमाशों ने युवक की हत्या कर उसकी आंखें फोड़ दी। वह धान रोपाई के लिए मजदूर लेने गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। बुधवार को कार्रवाई की मांग को लेकर मृतक के परिजन ने मझौली-सीधी सड़क पर चक्काजाम कर दिया। घटना मड़वास चौकी क्षेत्र के हिनौता गांव की है।
  • मंदसौर में सुरक्षा गार्ड की हत्या
    मंदसौर में पवन चक्की सुरक्षा में तैनात गार्ड की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। आरोपी बुधवार तड़के 3.30 बजे चोरी की नीयत से पहुंचे थे। गार्ड ने फील्ड मैनेजर को कॉल किया, लेकिन बदमाशों ने हमला कर दिया।
  • ग्वालियर में 13 वर्षीय बालक की हत्या, चट़्टानों में दबाया शव
    ग्वालियर में 13 वर्षीय बालक की हत्या कर आरोपी ने शव चट्टानों में दबा दिया। बालक सोमवार को लापता हुआ था। मंगलवार शाम तिघरा बांध से डेढ़ किमी दूर स्थित पहाड़ से उसका शव बरामद किया गया है। सिर में गहरी चोट के निशान हैं। पास में नुकीला पत्थर पड़ा था। जिसमें ब्लड़ लगा है।
  • रीवा में छात्रा ने ओवरब्रिज से लगाई छलांग, हालत गंभीर
    रीवा में 12वीं की छात्रा ने ओवरब्रिज से छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों ने संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। घटना सिरमौर चौराहे की है। युवती ने यह कदम क्यों उठाया, पुलिस जांच कर रही है। लड़की बयान देने की स्थिति में नहीं है।
  • नीमच में कांग्रेस नेता ने युवती को मारी चाकू
    नीमच में युवक कांग्रेस नेता ने युवती पर चाकू से हमला कर दिया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्यार में धोखा देने का आरोप लगाते हुए आरोपी ने ताबड़तोड़ 7 हमले किए। युवती सड़क पर गिर गई तो आरोपी वहां से भाग निकला।
  • दिग्विजय की याचिका पर हाईकोर्ट का नोटिस
    मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने राजगढ़ सांसद रोडमल नागर को नोटिस जारी किया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ लोकसभा चुनाव के निर्णय को चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी। जिस पर उनसे जवाब मांगा गया है।
  • IAS टी. इलैयाराजा केन्द्रीय कृषि मंत्री और हर्ष दीक्षित जेपी नड्डा के निज सचिव बने
    सीनियर आईएएस अधिकारी टी. इलैयाराजा केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और हर्ष दीक्षित केंद्रीय मंत्री नड्डा के निज सचिव बनाए गए हैं। टी. इलैयाराजा रीवा में कलेक्टर रह चुके हैं। वर्तमान में हैं। जबकि, कलेक्टर हर्ष दीक्षित राजगढ़ में कलेक्टर हैं।
  • CM मोहन यादव बिहार प्रवास पर, संघ पदाधिकारियों से मुलाकात
    मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। सीएम सुबह 9:30 बजे संघ कार्यालय समिधा पहुंचेंगे। यहां करीब एक घंटा रहने के बाद सुबह 11 बजे बिहार रवाना होंगे। सीएम दोपहर 12:25 पर दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से सीतामढ़ी के कोरियाही गांव पहुंचकर दिवंगत भाजपा नेता प्रभात झा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। शाम को 5:45 बजे भोपाल लौटेंगे। शाम 7 बजे स्लीमनाबाद टनल के कामकाज की समीक्षा करेंगे।
  • इंदौर में RSS की चार दिवसयी बैठक कल से
    इंदौर में गुरुवार से 4 दिवसीय संघ की बैठक है। 1 अगस्त से 4 अगस्त तक संघ के संपर्क विभाग की राष्ट्रीय बैठक में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले और राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख रामलाल सहित 200 शीर्ष पदाधिकारी शामिल होंगे। 25 सत्रों में मंथन सभी प्रांत और क्षेत्र संपर्क प्रमुख सालभर के कामकाज की जानकारी देंगे। 3 और 4 अगस्त को बौद्धिक विभाग की प्रांतीय बैठक होगी।
  • एमपी में इंटर्न डॉक्टर्स का बढ़ा स्टाइपेंड
    मध्य प्रदेश के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के स्टाइपेंड में बढ़ोत्तरी की गई। जूनियर डॉक्टरों को बढ़े हुए स्टायपेंड का लाभ 1 अप्रैल से मिलेगा। वह स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग लंबे समय से कर रहे थे। स्टाइपेंड में लगभग 3 हजार बढ़ोत्तरी की गई है।
  • हिंदी में होगी मेडिकल की पढ़ाई
    मध्यप्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई अब हिंदी में होगी। शैक्षणिक सत्र से पहले छात्रों को हिन्दी में पाठ्य सामग्री उपलब्ध करने के निर्देश दिए गए हैं। मेडिकल एजुकेशन की 20 में 15 पुस्तकें हिंदी में उपलब्ध हैं। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने छात्रों से फीडबैक भी ली है।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story