Latest MP News 21 Jun 2024: शिवराज का 8 राज्यों के कृषि मंत्रियों से संवाद, उत्तराखंड में तीर्थयात्रियों की बस पलटी, ग्वालियर में हत्या

Latest MP news in Hindi Live
X
एमपी की बड़ी खबरें
Madhya Pradesh Today News Hindi: ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बेखौफ बदमाशों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी। गर्ल्स स्कूल रोड स्थित रेस्टोंरेट में भी फायरिंग की है।

Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update

  • मुख्यमंत्री मोहन यादव ने धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के विकास से संबंधित कार्ययोजना की समीक्षा बैठक कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राम वन पथ गमन न्यास और भगवान राम एवं भगवान कृष्ण से जुड़े स्थलों के विकास को लेकर भी समीक्षा की।
  • केंद्रीय कृषि मंत्री ने ली वर्चुअल बैठक
    केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को 8 राज्यों के कृषि मंत्रियों से वर्चुअल चर्चा की। दिल्ली स्थित कृषि भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर दालों को लेकर देश को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया गया। बैठक में कृषि विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
  • गोत्री नेशनल हाईवे बस पलटी, तीर्थयात्री जख्मी
    मध्यप्रदेश के तीर्थयात्रियों की बस शुक्रवार को उत्तराखंड के गंगोत्री नेशनल हाईवे पर पलट गई। झाला ब्रिज के पास हुए इस हादसे में 5 तीर्थ यात्री जख्मी हो गए। यह लोग खरगोन के झिरनिया व आसपास के गांव से चारधाम यात्रा के लिए गए थे।
    हादसे के बाद सभी को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
  • ग्वालियर में गोली मारकर युवक की हत्या
    ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र में बदमाशों ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी। पान पत्ते के गोठ में सुबह 6 बजे हुई इस वारदात में मन्नत उर्फ भानू छारी की मौत हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले को विवेचना में लिया है। बदमाशों ने युवक के सिर में गोली मारी है।
  • सिगरेट पीने से रोका तो रेस्टोरेंट में फायरिंग
    ग्वालियर में सिगरेट पीने से मना करने पर बदमाशों ने रेस्टोरेंट में फायरिंग कर दी। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के गर्ल्स स्कूल रोड स्थित डोसा एक्सप्रेस रेस्टोरेंट की है। बाइक से आए बदमाशों ने सिगरेट मांगी। रेस्टोरेंट संचालक ने रेस्टोरेंट में सिगरेट पीने से मना किया तो आरोपी फायरिंग करने लगे।
  • केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में योग किया

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story