Latest MP News 03 jun 2024: बुरहानपुर में तेंदुए का हमला, सतना में चार दोस्तों की मौत, गुजरात दौरे पर CM  

Latest MP news in Hindi Live
X
एमपी की बड़ी खबरें
Madhya Pradesh Today News Hindi: लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून मंगलवार को आने हैं। चुनाव आयोग ने मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली है। सोमवार दोपहर 12 बजे भोपाल में प्रेस कान्फ्रेंस कर इसकी जानकारी साझा की जाएगी।

Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहें जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

'एमपी की बड़ी खबरें'

  • भोपाल में पेड़ गिरन से दो लोग जख्मी, कई वाहन टूटे
    भोपाल के पाश एरिया 10 नंबर मार्केट में पेड़ की डाल गिरने से दो लोग गंभीर हो गए। साथ ही कई वाहनों को नुकसान हुआ है। हादसा 10 नंबर मार्केट की पार्किंग में हुआ है। इसमें गन्ना का जूस बेचने वाले दुकानदार का हाथ फ्रैक्चर हो गया है। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए नगर निगम प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है।
  • ओबीसी फ्रंट की चुनाव आयोग को धमकी
    ओबीसी फ्रंट के प्रमुख और यादव महासभा के राष्ट्रीय महासचिव दामोदर यादव ने लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल्स पर आश्चर्य जताया है। कहा, अगर चुनाव परिणाम भी एग्जिट पोल जैसे आए तो चुनाव आयोग के पुतले जलाए जाएंगे। रविवार को भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने बताया, ओबीसी फ्रंट के पदाधिकारी 5 जून से प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे।
  • तेंदुए ने तीन मजदूरों पर किया हमला
    बुरहानपुर जिले में धूलकोट क्षेत्र के दवाटिया गांव में तेंदुए ने तीन मजदूरों पर हमला कर दिया। यह लोग खेत में काम करने गए थे। रविवार सुबह तेंदुए ने हमला कर दवाटिया निवासी वुधा पिता पोटला (42) का कान नोंच लिया। जबकि, मेहरबान (15) निवासी बोरी बुजुर्ग व मांगीलाल कोतबाल (50) की पीठ और सीने में चोंट आई है।
  • मतगणना की तैयारी को लेकर चुनाव आयोग की पीसी
    मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने मतगणना की तैयारियों से अवगत कराया।
  • मतगणना से पहले दिग्विजय ने EVM ने उठाए सवाल
    कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने एक्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, जनता का वोट पड़ा है तो भाजपा को बहुमत नहीं मिल रहा। कांग्रेस ने 295 का सही आंकड़ा दिया है। भाजपा 300 पार जाएगी तो जनता नहीं, EVM के वोट के बलबूते।
  • कार एक्सीडेंट में चार की मौत
    जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र में रविवार को देर रात हादसा हो गया। नेशनल हाईवे पर हुए इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि, एक युवक गंभीर रूप से घायल है। यह लोग करीबी रिश्तेदार का जन्मदिन मनाने के लिए निकले थे। रीवा जाना था, लेकिन रामपुर से थोड़ा पहले तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के वक्त कार में 5 लोग सवार थे।
  • CM मोहन यादव गुजरात दौरे पर
    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को गुजरात दौरे पर हैं। यहां वह सोमनाथ मंदिर में दर्शन कर प्रदेश में आध्यात्मिक एवं धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने मंदिर से जुड़ी व्यवस्थाओं का अध्ययन करेंगे।
  • चुनाव आयोग की प्रेस कांन्फ्रेंस
    राज्य निर्वाचन आयोग सोमवार दोपहर प्रेस कांफ्रेंस कर मतगणना से जुड़ी अहम जानकारी साझा करेंगे। प्रेस कान्फ्रेंस भोपाल स्थित निर्वाचन सदन में साढ़े 12 बजे होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन तैयारियों को जानकारी देंगे।
  • अमूल दूध महंगा
    अमूल दूध लोकसभा नतीजों से ठीक एक दिन पहले 2 रुपए महंगा कर दिया गया है। देशभर में सोमवार से नए रेट लागू होंगे। अमूल दूध की कीमत पिछली बार फरवरी 2023 में बढ़ाई गईं थीं।
  • रानी कमलापती स्टेशन के पास वन-वे रूट
    भोपाल के नर्मदा ट्रामा सेंटर तिराहे से गणेश मंदिर तक आवागमन वन-वे रूट पर किया गया है। मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के चलते गणेश मंदिर के सामने मेट्रो के पिलर नंबर-67 से 68 तक 25 मीटर स्पेन में बॉक्स सेगमेंट चढ़ाने का कार्य किया जाना है। इसलिए 12 जून यह मार्ग वन-वे रहेगा।
  • JEE एडवांस की प्रोविजनल आंसर Key जारी
    इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) मद्रास ने जेईई एडवांस की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी। अभ्यर्थी आंसर का मिलान कर अपने नंबर सुनिश्चत कर सकेंगे। किसी उत्तर से असंतुष्ट होने पर 3 जून तक फीडबैक दर्ज कर सकेंगे। फाइनल आंसर-की और रिजल्ट 9 जून को घोषित किए जाएंगे।

  • CA फाउंडेशन एक्जाम सितंबर में‎
    इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड‎ अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया‎ ने सीए फाउंडेशन,‎ इंटर मीडिएट सितंबर परीक्षा का‎ शेड्यूल जारी कर दिया है। ‎आईसीएआई सीए परीक्षा 12‎ से 23 सितंबर के बीच आौर आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा‎ 13, 15, 18 और 20 सितंबर को‎ होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story