Latest MP News 02 Jun 2024: खंडवा में मिट्टी धंसने से महिला की मौत, इंदौर सांसद लालवानी बीमार, ग्वालियर से बच्चे गायब  

Latest MP news in Hindi Live
X
एमपी की बड़ी खबरें
Madhya Pradesh Today News Hindi: लोकसभा चुनाव के बाद परिणामों का बेसब्री से इंतजार है। 4 जून, मंगलवार को होने वाली मतगणना के लि चुनाव आयोग के साथ राजनीतिक दलों की अपनी तैयारी है। कांग्रेस ने रविवार को सभी प्रत्याशियों की बैठक बुलाई है।

Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update

  • ग्वालियर से गायब हो गए मुंबई के तीन बच्चे
    मुंबई से भागकर ग्वालियर पहुंचीं 3 बहनें और उनका भाई लापता हो गया। यह लोग पंजाब मेल से ग्वालियर स्टेशन पहुंचे, लेकिन मुरैना के एक युवक ने ऑटो ड्राइवर की मदद से माधव बाल निकेतन (जनकगंज पहुंचा दिया। मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम बच्चों को तलाशते हुए रविवार को बाल निकेतन पहुंची। जहां बताया गया कि बच्चे यहां आए ही नहीं। जबकि, ऑटो ड्राइवर का कहना है कि उसने बच्चों को बाल निकेतन ही छोड़ा था।

  • इंदौर सांसद लालवानी बीमार
    इंदौर सांसद शंकर लालवानी की शनिवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हाल ही में लालवानी वाराणसी चुनाव प्रचार से लौटे हैं। आईसीयू से फिलहाल उन्हें वार्ड में शिफ्ट किया गया है।

  • खंडवा में मिट्टी की पाल धंसने से महिला की मौत
    खंडवा में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। मिट्टी की पाल धंसने से एक महिला की मौत हो गई। एक महिला की हालत गंभीर हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 5 महिलाएं घरों की मरम्मत के लिए पीली माटी लेने गई थी। बारिश के कारण मिट्टी की पाल पोकली हो चुकी थी। गेंती चलाते ही पाल के दो टूकड़े हुए। एक महिला उसी ढ़ेर में दब गई। घटना थाना पिपलोद क्षेत्र के नांदिया गांव की है।
  • गुजरात दौरे पर CM मोहन यादव
    मुख्यमंत्री मोहन यादव गुजरात दौरे पर हैं। सीएम रविवार को देवभूमि द्वारका में भगवान के दर्शन करेंगे। इसके बाद स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे और फिर सोमनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। रात्रि विश्राम वह सोमनाथ में ही करेंगे।
  • चुनाव बाद कांग्रेस ने प्रत्याशियों की बुलाई बैठक
    कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रविवार 2 जून, 2024 कांग्रेस उम्मीदवारों की वर्चुअल बैठक लेंगे। इसमें मध्य प्रदेश के सभी कांग्रेस प्रत्याशी शामिल होंगे। बैठक सुबह साढ़े 10 बजे होगी। इस दौरान मतगणना में एहतियात बरतने के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए जाएंगे।
  • भोपाल में बारिश के बाद भी गर्मी से राहत नहीं
    भोपाल में शनिवार देर शाम हुई बारिश से गर्मी से कुछ राहत मिली। हालांकि, गर्मी का प्रकोप जारी है। निवाड़ी में शनिवार को सर्वाधिक 47 डिग्री पारा रहा। MP के 10 शहरों में चली लू चली। नौतपा का आज आखिरी दिन है। सोमवार से लू से राहत मिल सकती है। भोपाल, जबलपुर सहित 21 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है। जबकि ग्वालियर-निवाड़ी सहित 14 जिलों में लू चल सकती है।
  • भोपाल के भामाशाह टॉवर में लगी आग
    भोपाल के एमपी नगर स्थित भामाशाह टॉवर के चौथे फ्लोर स्थित निजी कंपनी के ऑफिस में आग लग गई। शनिवार रात 11 बजे लगी आग पर ढाई घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो गस। आग की लपटें इतनी भीषण थीं आसपास का दशहत का महौल रहा।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story