MP News 01 April 2024: मऊगंज के पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी कांग्रेस में शामिल, बुरहानपुर में छात्रा से छेड़छाड़; प्रोफेसर निलंबित

Latest MP news in Hindi Live
X
एमपी की बड़ी खबरें
MP News 01 April 2024: मुख्यमंत्री मोहन यादव की मेनोफेस्टो कमेटी की बैठक के लिए दिल्ली गए हैं। मध्यप्रदेश में राजनाथ-सिंधिया और स्मृति इरानी की सभाएं होंगी।

MP News 01 April 2024:: देश का दिल कहें जाने वाले MP की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और MP की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; Live Update:

  • पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी कांग्रेस में शामिल: मध्यप्रदेश के नवागत जिला मऊगंज के पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने आज सोमवार को कांग्रेस का थामा दामन थाम लिया है। पीसीसी कार्यालय भोपाल में जीतू पटवारी ने कांग्रेस का गमछा पहनाकर सदस्यता दिलाई। इस दौरान तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दलदल हो गई है। आज राजनीति का आतंक पूरे देश में फैल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हमने विंध्य की लड़ाई लड़ी है। आज राजनीति की लड़ाई लड़नी है, तो अब मैं कांग्रेस के साथ और जीतू पटवारी के साथ लडूंगा।
  • कॉलेज में छात्रा से छेड़छाड़, प्रोफेसर निलंबित: बुरहानपुर जिले में कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में प्रोफेसर को सस्पेंड किया गया है। घटना दो दिन पुरानी है। एबीवीपी के छात्र सोमवार को भी हंगामा करते रहे। उन्होंने बताया कि प्रोफेसर नरेंद्र चौहान निलंबन के बाद भी सोमवार नशा करके पहुंचा था। परीक्षा के दौरान उसने एक बार फिर छात्रा के साथ छेड़छाड़ की है। शिकारपुर थाने में शिकायत भी गई है। पुलिस जांच करने की बात कह रही है।
  • इंदौर के नयापुरा क्षेत्र स्थित कूलर दुकान में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। आगजनी की घटना इतनी भीषण थी कि आसपास की दुकानें भी चपेट में आ गईं। अग्निहादसे के चलते क्षेत्र में काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा।
  • रतलाम के कालूखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित रानीगांव गांव में बेटी लापता हो गई तो पिता ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। रानीगांव निवासी रामगोपाल (40) पिता गंगाराम सांसरी का शव पेड़ से लटकते मिला था। परिजनों ने बताया कि 6 मार्च को नाबालिग बेटी लापता हो गई थी। 8 को गुमशुदगी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने तलाश नहीं की। जिससे आहत होकर रामगोपाल ने सुसाइड कर लिया।
  • सतना सहित मध्य प्रदेश के 10 जिलों जिले में लेप्टोस्पायरोसिस यानी रैट फीवर के मरीज सामने आए हैं। राष्ट्रीय जनजाति स्वास्थ्य अनुसंधान लैब जबलपुर की रिपोर्ट में MP के 10 जिलों में लेप्टोस्पायरोसिस के 21 मरीज सामने आए हैं। सतना का मरीज भी शामिल है। मरीज के नाम और निवास स्थान सार्वजिनक नहीं किए गए, लेकिन यह जरूर बताया गया है कि 5 से 24 फरवरी के बीच यह टेस्ट कराए गए थे।
  • नीमच जिले के मनासा में होने वाली पं प्रदीप मिश्रा की कथा निरस्त हो गई। पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य खराब होने के कारण सात दिन चलने वाली यह कथा स्थगित की गई है।
  • सर्वोच्च न्यायालय ने कांग्रेस को बड़ी राहत दी है। सीनियर अधिवक्ता व सांसद विवेक तन्खा ने बताया कि इनकम टैक्स विभाग ने 24 जुलाई तक 3500 करोड़ टैक्स जम करने का नाटिस दिया था। यह मामला अब न्यायालय सुनेगा। फिलहाल, कोई कार्रवाई नहीं होगी।
  • चित्रकूट में ग्रामोदय विश्विद्यालय में आदिवासी छात्र की आत्महत्या के बाद विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया। विवि में अध्यनरत कुछ छात्र सोमवार सुबह कॉलेज खुलने के समय पर पहुंचे और कृषि संकाय के डीन व एक प्रोफेसर पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे। प्रबंधन ने गंभीरता नहीं दिखाई तो विवि के गेट पर तख्तियां लेकर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। प्रबंधन ने विश्वविद्यालय की छुट्टी कर गेट बंद करा दिया।
  • लोकसभा चुनाव से पहले राहतभरी खबर है। पेट्रोलियम कंपिनयों ने महंगाई से राहत देने कार्मशियल गैस सिलेंडर की कीमतें कम की हैं। वहीं राज्य सरकार ने आचार संहिता का हवाला देकर प्रॉपर्टी की नई गाइडलाइन 1 अप्रैल से लागू न करने का निर्णय लिया है। नई गाइडलाइन से जमीन की कीमतें बढ़ जाती हैं।
  • छिंदवाड़ा में अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह के बाद महापौर विक्रम आहाके ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली। सोमवार सुबह मुख्यमंत्री मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें सदस्यता दिलाई। भाजपा की सदस्यता ले ली। विक्रम आहाके कमलनाथ और नकुलनाथ के बेहद करीबी नेता रहे हैं। ऐसे में उनका बीजेपी में जाना कमलनाथ के लिए बड़ा झटका है। पढ़ें पूरी खबर..
  • लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली में होनी है। मेनिफेस्टो कमेटी की इस बैठक में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे।
  • मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान है। इसके लिए दिग्गजों के दौरे शुरू हो गए हैं। 1 अप्रैल को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव छिन्दवाड़ा और लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह शहडोल दौरे पर रहेंगे। 2 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जबलपुर में रहेंगे। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 3 अप्रैल को खजुराहो और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 6 अप्रैल को सीधी में सभा करेंगे।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story