कूनो नेशनल पार्क: प्यासे चीतों को पानी पिलाने की मिली सजा, वन विभाग ने ड्राइवर को किया निलंबित; Video देखें 

Kuno National Park
X
Kuno National Park
Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन ने ड्राइवर सत्यनारायण गुर्जर को इसलिए निलंबित कर दिया, क्योंकि वह चीतों के काफी करीब जाकर पानी पिला रहा था।

Kuno National Park: मध्य प्रदेश में प्यासे चीतों को पानी पिलाना वन विभाग के एक कर्मचारी को महंगा पड़ गया। घटना श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क की है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया है। कहा, चीतों के इतने करीब जाना वन्य जीव संरक्षण नियम के विपरीत है। इससे उसकी जान को भी खतरा हो सकता था।

वायरल वीडियो में चीतों का एक परिवार (शावक) पेड़ के नीचे लेटे दिखाई दे रहा है। तभी एक व्यक्ति हाथ में पानी का जरीकैन लेकर पहुंचा और चीतों को पानी पिलाने लगा। कुछ देर बाद पास में खड़े लोग भी पहुंच गए। पानी पिलाने वाले व्यक्ति की पहचान ड्राइवर सत्यनारायण गुर्जर के रूप में हुई है। फॉरेस्ट विभाग ने उन्हें निलंबत कर दिया है।

आओ-आओ..करीब पहुंच गए चीते
सत्यनारायण गुर्जर करीब डेढ़ मीटर दूर से चीतों को पानी दे रहे थे, लेकिन इस दौरान चीते उनके करीब पहुंच गए। कैमरे के पीछे कुछ लोग यह कहते भी सुने गए कि आओ, आओ...इस बीच चीते उठे और तुरंत गुर्जर के पास पहुंच गए। फिर वह प्लेट में पानी पीने लगे।

चीता ज्वाला के परिवार पर हुआ था हमला
कूनो नेशनल पार्क में वन्य जीवों की जिंदगी मानव दखल काफी बढ़ गया है। पिछले दिनों यहां कुछ ग्रामीणों ने चीता ज्वाला और उसके 4 शावकों पर पत्थर बरसाए थे। इसके ठीक 2 सप्ताह बाद पानी पिलाने की यह घटना सामने आई। इसके बाद एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें चीतों का एक परिवार शिकार कर रहा है, लेकिन पास खड़े कुछ लोग उन्हें डिस्टर्व कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story