ट्रॉले ने कार-बस और दो पिकअप को मारी टक्कर: फुल स्पीड में भागते समय दो लोगों को रौंदा, चलती गाड़ी से ड्राइवर-क्लीनर भागे

Khandwa Road Accident
X
Khandwa Road Accident
Khandwa Road Accident: मध्यप्रदेश के खंडवा में भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रॉले ने पहले कार को टक्कर मारी। फिर बस और दो पिकअप को ठोका। एक्सीडेंट के बाद स्पीड में भग रहे ट्रॉले ने महिला समेत दो लोगों को रौंद दिया। दोनों की हालत गंभीर है।  

Khandwa Road Accident: तेज रफ्तार ट्रॉले ने पहले कार को टक्कर मारी। कार सवारों के पीछा करने पर ड्राइवर ट्राले को फुल स्पीड में भगा रहा था। रास्ते में दो पिकअप और एक बस को भी टक्कर मारी। दो एक्सीडेंट के बाद ट्रॉले की रफ्तार और तेज हो गई। आगे जाकर सड़क किनारे खड़े महिला समेत दो लोगों को रौंद दिया। दोनों घायल हुए हैं। घटना रविवार सुबह 11.30 बजे आशापुर गांव में खंडवा-होशगांबाद स्टेट हाईवे की है।

चलती ट्रॉले से ड्राइवर-क्लीनर फरार
दो लोगों को रौंदने के बाद 300 मीटर आगे जाकर चलते ट्रॉले से ड्राइवर और क्लीनर कूदकर फरार हो गए। तेज रफ्तार ट्रॉला आगे जाकर पलट गया। हादसे में घायलों को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक्सीडेंट की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

टीकमगढ़ में हादसे में मौत
टीकमगढ़ के संजय नगर गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। कपासी गांव के रहने वाले वीरेंद्र अहिरवार अपनी पत्नी और बहू के साथ बाइक पर गांव जा जा रहे थे। संजय नगर के पास ट्रक की टक्कर से उनकी मौके पर मौत हो गई। ट्रक ने उनको बुरी तरह रौंद दिया। घटना में उनकी पत्नी रामकुंवर अहिरवार और बहू सीमा अहिरवार घायल हो गई हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story