Khandwa Bus Accident: अमरावती से इंदौर जा रही बस आबना नदी के पुल से गिरी, 19 यात्री घायल

Khandwa Bus Accident
X
Khandwa Bus Accident
Khandwa Bus Accident: मध्य प्रदेश के खंडवा में भीषण हादसा हो गया। रविवार (29 दिसंबर) को तड़के 4 बजे आबना नदी के पुल से यात्री बस नीचे गिर गई। एक्सीडेंट में 19 लोग घायल हुए हैं।

Khandwa Bus Accident: मध्य प्रदेश के खंडवा में भीषण हादसा हो गया। रविवार (29 दिसंबर) को अमरावती से इंदौर जा रही बस आबना नदी के पुल से नीचे गिर गई। एक्सीडेंट में 19 लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही 13 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसा ठिठियाजोशी गांव के ब्लैक स्पॉट पुल पर हुआ। पुलिस के मुताबिक, हादसे में घायल ज्यादातर लोग रीवा, इंदौर और नागपुर के रहने वाले हैं।

60 की स्पीड में चल रही थी बस
रामनगर चौकी पुलिस के मुताबिक, चौहान कंपनी की चार्टर्ड बस अमरावती से खंडवा होते हुए इंदौर जा रही थी। बस 50-60 की स्पीड चल रही थी। तड़के 4 बजे अंधेरा था और अचानक टर्न आ गया। बस अनियंत्रित हो गई। सड़क पर पानी होने के कारण स्लीप होकर बस पुल से नीचे गिर गई। यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि बस बहाव क्षेत्र से दूर पलटी खाई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस पहुंची। घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

इसे भी पढ़ें: News in Brief, 29 December: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

ये यात्री हुए घायल
हादसे में इंदिरा (55) निवासी नागपुर, विवेकानंद (26) निवासी नागपुर, वसीम (35) निवासी सनावद, जयप्रकाश (48) निवासी मिर्जापुर उत्तरप्रदेश, राहुल (38) निवासी बड़वानी, चेतन (30) निवासी अमरावती, मनोज (36) निवासी बड़वाह, अरूणा (65) निवासी राजनांदगांव छत्तीसगढ़, प्रेमसिंह (45) निवासी बड़वाह, भंवरलाल (73) निवासी इंदौर, दीलिप (55) निवासी अमरावती, संदीप (40) निवासी परसपुर, पुष्पेंद्र (28) निवासी रीवा, अमन (22) निवासी सोनकच्छ, प्रिया (58) निवासी इंदौर, आयुष (14) निवासी उज्जैन सोनू (45) निवासी इंदौर सहित अन्य घायल हुए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story